महासमुन्द

कलेक्टर जनदर्शन में बनेंगे आयुष्मान कार्ड
28-Jun-2022 6:19 PM
कलेक्टर जनदर्शन में बनेंगे आयुष्मान कार्ड

महासमुंद, 28 जून। प्रत्येक मंगलवार को होने वाले कलेक्टर जनदर्शन में आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे। जिले में विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। लोक सेवा केन्द्रों पर भी कार्ड नि:शुल्क बनाए जा रहें हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कल मंगलवार 28 जून से होने वाले कलेक्टर जनदर्शन में आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे। उन्होंने ऐसे लोगों से अपील कि जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं वे अपने साथ राशनकार्ड, आधार कार्ड,शासकीय फोटो पहचान पत्र लेकर आएं और अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं। यह कार्ड नि:शुल्क बनाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा संचालित डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का संचालन राज्य के खाद्य विभाग द्वारा जारी राशन कार्ड के आधार पर ही किया जा रहा है। जिसमें अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशनकार्ड परिवारों को 5 लाख रुपए तक एवं शेष एपीएल परिवारों को 50 हजार रुपए तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 104 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news