सरगुजा

संजीव बने कोरबा कलेक्टर, कुंदन को सरगुजा की कमान
28-Jun-2022 8:10 PM
संजीव बने कोरबा कलेक्टर, कुंदन को सरगुजा की कमान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 28 जून।
बड़ी प्रशासनिक सर्जरी में सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा का तबादला किया गया है। श्री झा को कोरबा कलेक्टर मनाया गया है, वहीं बलरामपुर रामानुजगंज कलेक्टर कुंदन कुमार को सरगुजा की कमान दी गई है।

कलेक्टर संजीव कुमार झा ने सरगुजा में अपने पूरे कार्यकाल के दौरान कई ऐसे कार्य किए, जिससे उन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। खास तौर पर नारी सशक्तिकरण को लेकर श्री झा ने गौठान सहित कई क्षेत्रों में ऐसे काम किए, जिससे आज सरगुजा में कई महिला समूह को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाया है। गौरतलब है कि 2011 बैच के आईएएस संजीव कुमार झा ने सारांश कुमार मित्तर के बाद सरगुजा जिले की कमान संभाली थी और कोरोनाकाल पर्यंत वे सरगुजा जिले के कलेक्टर रहे। इस दौरान अपनी प्रशासनिक दक्षता और कर्मठता से सरगुजा जिले में कोरोना बीमारी के संक्रमण दौरान पूरी तत्परता से जनहित में प्रशासनिक कार्यों को अंजाम दिया।

श्री झा के नेतृत्व में सरगुजा में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण एवं काबू पाने में सफलता हासिल हुई, वहीं जनधन की हानि भी बचाई जा सकी। श्री झा ने इसके अलावा अन्य प्रशासनिक उत्तरदायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन कर सरगुजा को शासकीय सेवाओं के क्रियान्वयन के उच्चतम शिखर तक पहुंचाया। वे शुरू से ही खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने एवं उनकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार दिखे। उनके नेतृत्व में 2 वर्षों के अंतराल के बाद मैनपाट उत्सव का दोबारा आयोजन किया जा सका।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news