बीजापुर

डेढ़ करोड़ का तेंदूपत्ता गायब, दो पर एफआईआर
29-Jun-2022 12:17 PM
डेढ़ करोड़ का तेंदूपत्ता गायब, दो पर एफआईआर

रिटेंडर के बाद भौतिक सत्यापन में खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  29 जून।
हरा सोना कहे जाने वाले तेंदूपत्ता का गोदाम में सुरक्षित संग्रहित किए जाने के बाद गायब होने पर प्रबंध संचालक वनोपज सहकारी यूनियन ने गोदाम प्रभारी और तत्कालीन ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डीएफओ वनमण्डल बीजापुर ने यहां के कोतवाली में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आज सुबह 11 बजे खबर लिखे जाने तक पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की थी।

 मिली जानकारी के अनुसार तेंदूपत्ता लाट क्रमांक 8 इलमिडी में सीजन 2019 के क्रेता व गोदाम प्रभारी के विरुद्ध डीएफओ अशोक पटेल (प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी यूनियन बीजापुर) ने एफआईआर दर्ज करवाई है।

डीएफओ अशोक पटेल द्वारा पुलिस को दी गई सूचना में बताया है कि तेंदूपत्ता लाट क्रमांक 8 इलमिड़ी सीजन 2019 का सोसाइटी के द्वारा निविदा आमंत्रित कर 1 मार्च 2019 को बिल्ला राकेश, सुल्तानपुर, वारंगल को क्रेता नियुक्त किया गया। क्रेता द्वारा संग्रहित तेंदूपत्ता को छग वेयर हाउसिंग का गोदाम क्रमांक 1 को किराए में लेकर भंडारण किया था। प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति इलमिड़ी के 16 फड़ों के पत्तों का संग्रहण क्रेता द्वारा इस गोदाम में किया गया था, जो कि 4 हजार 68 वास्तविक बोरा व 3 हजार 1 सौ 85.470 मानक बोरा था।

पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि राकेश बिल्ला द्वारा निर्धारित तिथियों में शुल्कों का भुगतान न किए जाने पर लाट निरस्त कर करार नामा समाप्त कर दिया गया, और पुन: विक्रय के लिए रखा गया था। जिसके बाद द्वितीय निविदा आमंत्रित की गई। जिसके बाद 5 मार्च 2021 को मेमर्स विपुल सेल्स कार्पोरेशन खरसिया को इसे दी गई। नए क्रेता द्वारा क्रय मूल्य की राशि जमा कर भौतिक सत्यापन के साथ परिदान की मांग की गई थी।

पुन: जब गोदाम खोल कर पत्तों की गिनती हुई तो गोदाम प्रभारी के हाथ पांव फूल गए। गोदाम में रखे 4 हजार 68 वास्तविक बोरों के स्थान पर  2 हजार 2 सौ 16 वास्तविक बोरा व 9 सौ 18.088 मानक बोरा ही मिला। इस प्रकार 1 हजार 8 सौ 52 मानक बोरा की कमी पाई गई। जिसकी कुल राशि एक करोड़, सैंतालीस लाख, तिरपन हजार, आठ सौ पचपन रुपए की हानि हुई।

गोदाम में भंडारित मात्रा की संपूर्ण जवाबदारी गोदाम प्रभारी की है। गोदाम भंडारण के बाद गोदाम की चाबी ठेकेदार और गोदाम प्रभारी के पास होती है जिसके कारण संघ व शासन को हुई क्षति के लिए बिल्ला राम बाबू ठेकेदार सुल्तानपुर तेलंगाना व गोदाम प्रभारी राजेंद्र देवांगन उप वन क्षेत्रपाल के विरुद्ध मामला दर्ज करने के आवेदन दिए गए हैं।

बीजापुर सिटी कोतवाली टीआई शशिकांत भारद्वाज ने बताया कि मामले की अभी जांच जारी है व साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news