राजनांदगांव

राजस्थान में हुई घटना से बढ़ाई गई नांदगांव के मस्जिदों की सुरक्षा
29-Jun-2022 12:54 PM
राजस्थान में हुई घटना से बढ़ाई गई नांदगांव के मस्जिदों की सुरक्षा

शहर के बड़े-छोटे मस्जिदों में जवानों का पहरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जून।
राजस्थान के उदयपुर में धर्म के नाम पर एक व्यक्ति की बर्बरतापूर्वक हत्या से उपजे हिंसा के बाद राजनांदगांव में भी पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने शहर के जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में जवान पहरा दे रहे हैं। स्थानीय गोल बाजार स्थित हनफी मस्जिद के अलावा शहर के दूसरे मस्जिदों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उदयपुर में एक  दर्जी की हत्या की वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद हिंसा भडक़ गई। हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के बाद सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया में वायरल किया। पुलिस ने इस मामले में रियाज और गौस नामक युवकों को गिरफ्तार किया है। इस घटना से तनाव फैलने की अंदेशे के चलते राजनंादगांव पुलिस ने भी मस्जिदों की सुरक्षा बढ़ा दी है।

आज सुबह मस्जिदों के मुख्य द्वार पर जवानों को तैनात किया है।  इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी नरेश पटेल ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि लगातार शहर में पेट्रोलिंग की जा रही है। जवानों को अलग-अलग क्षेत्र में तैनात किया गया है। इधर मस्जिदों में सुरक्षा बढ़ाने के पीछे राजस्थान की घटना का ही एक एहतियात कदम माना जा रहा है। पुलिस लगातार संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news