राजनांदगांव

नांदगांव भाजपा दफ्तर में दिवंगत नेताओं की तस्वीर खा रही धूल
29-Jun-2022 1:13 PM
नांदगांव भाजपा दफ्तर में दिवंगत नेताओं की तस्वीर खा रही धूल

   सम्मान के हकदार स्थानीय नेताओं की फोटो कबाड़ के रूप में   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जून।
राजनांदगांव भाजपा कार्यालय में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहे दिवंगत नेता रजिंदरपाल सिंह भाटिया और शोभा सोनी की तस्वीर जमीन में पड़ी धूल खा रही है। बेतरतीब तरीके से पार्टी के मेहमानकक्ष में स्व. भाटिया और दिवंगत नेत्री शोभा सोनी की तस्वीर को कोने में छोड़ दिया गया है। दोनों दिवगंत की फोटो को जमीन में पड़े होने से जुड़ी कुछ तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

करीब दो साल शोभा सोनी कोरोना से जंग लड़ते जिंदगी की लड़ाई हार गई थी वही गुजरे साल पूर्व मंत्री भाटिया ने व्यक्तिगत कारणों से खुदकुशी कर ली थी। दोनों नेताओं ने भाजपा को जीवितकाल में मजबूती देने के लिए कोई कसर नही छोड़ी। दोनों की लोकप्रिय नेताओं में गिनती होती थी।

इस संबंध में भाजपा के जिला कार्यालय मंत्री त्रिगुण टांक ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि तस्वीर पार्टी के मेहमानकक्ष में रखी गई है। कबाड़ के रूप रखने की बात गलत है। जल्द ही दोनों की तस्वीर को उचित सम्मान के साथ जगह दी जाएगी। इधर भाजपा कार्यालय में इस अव्यवस्था के कारण दोनों नेताओं के समर्थकों और करीबियों को ठेस पहुंची है। पार्टी कार्यालय में ही तस्वीरों को जमीन में धूल खाने के लिए रखने से जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है।

बताया जा रहा है कि दिवंगतों की फोटो को लंबे समय से कमरे के एक कोने में रखा गया है। जाहिर तौर पर कार्यकर्ताओं के लिए यह रवैय्या ठेस पहुंचाने जैसा है। भाटिया रमन सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री भी रहे, वह खुज्जी से लगातार तीन बार विधायक निर्वाचित हुए थे। स्व. शोभा सोनी को प्रदेश की प्रमुख महिला नेत्रियों में शुभार किया जाता था। वैश्विक महामारी कोविड-19 से अकाल मौत होने से सोनी का देहांत हो गया था। भाजपा कार्यालय में दोनों दिवंगत नेताओं की फोटो की दुर्गति देखकर कई कार्यकर्ताओं का मन पसीज गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news