रायगढ़

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने दी अग्निपथ योजना की जानकारी
29-Jun-2022 2:34 PM
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने दी अग्निपथ योजना की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 29 जून।
नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि  भारत की आत्मा गांव में बस्ती है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्नि वीर योजना ग्रामीण क्षेत्र के होनहार , निर्धन छात्रो के लिये लेकर आयें है ।यह देश के लियें एक महत्वाकांक्षी योजना है।

अग्निपथ जिसे अग्निवीर भी कहा जाता है । इस योजना को लेकर  भ्रामक प्रचार प्रसार देश में हो रहा है। उसकी सच्चाई यह है कि  इस योजना में साढ़े 17 से तैईह साल के युवाओं को नौकरी दी जाएगी। चार साल की ट्रेनिंग जिसमें 21 हजार से 26 हजार तक प्रति माह वेतन दिया जायेगा । साल में 30 दिन की छुट्टी दी जायेगी। ट्रेनिंग में पास होने पर आर्मी में परमानेंट नौकरी मिले

चार साल बाद अगर ट्रेनिंग में पास नहीं होते है तो 12 लाख एक मुश्त पेमेंट दी जायेगी।  चार साल के ट्रेनिंग में खाना , पीना , रहना मेडिकल सब फ्री रहेगी। चार साल में टोटल पेमेंट 23 लाख 47हजार मिलेगा।  मजे की बात यह भी है कि युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हैं मोदी जी ने 10 वी वाले छात्र को 12 वी का सर्टिफिकेट मिलेगा। कोई भी सरकारी नौकरी में 10 फीसदी आरक्षण दी जायेगी। आधार कार्ड, रोजगार पंजीयन, 10 वीं का सर्टिफिकेट, बैंक खाता, निवास व जाति प्रमाण पत्र वाले 18 से 23 वर्ष के युवा युवती को अग्नि पथ में लिया जाएगा। 24 जून से आवेदन पत्र लिया जाएगा। 10 लाख युवा युवती की नियुक्ति देश के जल, थल, नभ तीनो सेनाओं में की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news