बेमेतरा

शाला प्रवेश उत्सव से विद्यार्थियों के चेहरे खिले
29-Jun-2022 2:36 PM
शाला प्रवेश उत्सव से विद्यार्थियों के चेहरे खिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 जून।
ग्राम सरदा में आयोजित विकास खण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में बतौर मुख्यअतिथि विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए।
इस अवसर पर विधायक छाबड़ा ने कहा कि ग्राम सरदा के शा.उ. मा. विद्यालय में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं स्कूल शिक्षा विभाग बेरला द्वारा विकास खण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन रखा गया है,आज इस आयोजन में बड़ी संख्या में हमारे छात्र-छात्राएं पालकगण,ग्रामवासी उपस्थित हुए इस अवसर पर नव प्रवेशी छात्र-छात्राओ को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं माँ सरस्वती का आशीर्वाद आप सभी के ऊपर बना रहे,आप की उज्वल भविष्य की कामना करता हुए प्रवेश उत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य हमारे नए विद्यार्थी प्रवेश लिए है, उनके उत्साह वर्धन सहित साथ ही साथ जो छात्र-छात्राये प्रवेश नही ले पाए उनके मन मे ईकक्षा जाग्रति हो सके आने वाले समय मे स्कुल में जाना है,प्रवेश लेकर पढ़ाई करना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मानना है,छत्तीसगढ़ की सही कल्पना के लिए एक नारा दिए है,गड़बो नवा छत्तीसगढ़,गड़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा बड़ी तेजी से क्रांति लाने की आवश्यकता है,छत्तीसगढ़ की नई पीढ़ी युवा शक्ति को जितना ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करेगे उतनी तेजी से गड़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना सकार हो पाएगी,बहुत सारी योजनाये शिक्षा के क्षेत्र में सरकार चला रही है स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना है और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच है कि छत्तीसगढ़ के बच्चों को स्वामी आत्मानंद विद्यालय के माध्यम से बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सके जिससे वह राज्य सहित देश का नाम रोशन कर सकें प्रदेश में शिक्षा की अधोसंरचना और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम स्कूल संचालित किए जा रहे हैं. इसके अंतर्गत प्रदेश में 171 अंग्रेजी माध्यम और 32 हिन्दी माध्यम स्कूलों का संचालन किया जा रहा है. हमारे विधानसभा क्षेत्र में भी चार इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं एक हिंदी मीडियम स्कूल का संचालन हो रहा है,विधायक आशीष छाबड़ा के द्वारा नवप्रवेशी छात्र-छात्राओ को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया,बच्चों को स्कूल बस्ता, पुस्तक और गणवेश का वितरण किया।

एवं महिला स्व:सहायता समूहों के द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का भी निरीक्ष्ण किए। इस अवसर पर हीरा देवलाल वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,मौजीराम साहू, अरविन्द मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी,खरे ब्लाक शिक्षा अधिकारी बेरला,खोमलाल साहू बीआरसीसी ने भी सभा को संबोधित किया इस अवसर पर हेमंत वैष्णव, चिताराम कोषले,जनक धीवर, घनस्याम साहू,ऋषि साहू,नरसिंह धीवर,संदीप साहू ,भक्तुराम साहू सरपंच,दिवाकर साहू , भारती साहू ,छोटू राम साहू,मनीष साहू,पिंटू साहू,सुरेश साहू, योगेंद्र सेन,अशोक साहू सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओ सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news