बेमेतरा

जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं
29-Jun-2022 2:38 PM
जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 जून।
कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने कल जनचौपाल के दौरान जिले के दूर-दराज के गांवों से आवेदन के साथ पहुंचे आम लोगों की समस्या और शिकायतों को पूरी गंभीरता के साथ सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर संयुक्त जिला कार्यालय के दृष्टि-सभाकक्ष में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनचौपाल में कुल 37 आवेदन प्राप्त हुए। 

कलेक्टर जन चौपाल में ग्राम पंचायत अर्जुनी के सरपंच ने ग्राम में हायर सेकेण्ड्री खोलवाने, ग्राम बोरिया (बगौद) निवासी तीजलाल ने ग्राम मुलमुला निवासी गिरवर साहू द्वारा धोखाधड़ी कर राशि एक लाख रुपये गबन किये जाने पर कार्यवाही की मांग की, ग्राम कोदवा निवासी रामायण ने ऋण पुस्तिका प्रदाय किये जाने, तिलकापारा नवागढ़ निवासी सरिता आडिल ने नगर पंचायत नवागढ़ में सफाई कर्मचारी के रुप में पुन: नियुक्त करने की मांग की। तहसील नवागढ़ के ग्राम मुंगवाय निवासी रामलोचन ने प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि दिलाये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किए। तहसील नवागढ़ के ग्राम डंगनिया पोस्ट बदनारा के ग्रामवासियों ने गांव के खेत में आने जाने के लिए एक किसान द्वारा रास्ता को तार से घेर दिया गया है जिसे खोलवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए। विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम केशतरा के किसानों द्वारा चना रबी फसल 2021-22 की बीमा राशि दिलाये जाने संबंधित आवेदन दिए। ग्राम छीतापार निवासी संतोषी रजक ने एक राष्ट्रीयकृत बैंक से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा की राशि दिलवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किए। ग्राम कोबिया निवासी रमेश साहू ने अपने पुत्र का स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश दिलाये जाने हेतु आवेदन दिए। ग्राम पंचायत पदमी के ग्रामवासियों ने गलत तरीके से नाली खनन के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम एरमशाही निवासी जयनारायण साहू ने चना रबी फसल 2021-22 की बीमा राशि दिलाये जाने हेतु आवेदन दिए। बैंक से ऋण दिलाये जाने, अशोक किराया भण्डार साजा द्वारा कारोना टीकाकरण में लगे टेंट के राशि भुगतान के संबंध में आवेदन दिया। वार्ड नम्बर 12 निवासी माहन वर्मा ने बेमेतरा के एक नामचिन निजी स्कूल द्वारा वार्षिक परीक्षा में बैठने से वंचित करने संबंधित शिकायत की। वार्ड क्रमांक 09 नगर पंचायत नवागढ़ के निवासियों ने राजीव गांधी आश्रय योजना अन्तर्गत वर्षों पूर्व से काबिज भूमि का अधिकार पट्टा दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किए। ग्राम मुनरबोड़ निवासी झम्मन पाल ने दिव्यांगता पेंशन एवं ट्रायसिकल दिलाये जाने हेतु आवेदन दिया। इसके अलावा राशन कार्ड बनवाने, विधवा पेंशन दिलवाने, आबादी पट्टा दिलवाये जाने आदि से संबंधित आवेदन जनचौपाल में दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news