धमतरी

खाद की समस्या, आप ने सोसायटी पहुंच किसानों से जानी समस्याएं
29-Jun-2022 3:02 PM
खाद की समस्या, आप ने सोसायटी पहुंच किसानों से जानी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 29 जून।
खरीफ फसल के लिए किसानों को हो रही खाद की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोसायटी पहुँच किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी ।

आम आदमी पार्टी यूथ प्रदेश अध्यक्ष तोड़ेकर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के प्रति केद्र सरकार व राज्य चिंतित नहीं है, दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा जबरदस्ती 1 एकड़ में 90 किलो गोबर खाद सशुक्ल दिया जा रहा है, जबकि किसानों को इसकी आवश्यकता नहीं है, आज सोसाईटियों में पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं है जबकि बाज़ार में खाद उपलब्ध है। जो खाद ( डीएपी ) सोसाइटी में 1375  में मिल जाता है, वहीं खाद खुले बाज़ार में 1750 में बिक रही है।

आप नेता ने बताया कि देश में मोदी सरकार बनने के बाद राज्यों को उर्वरक सप्लाई करने में  कोताही बरती जा रही है, छत्तीसगढ़ ही नहीं देश के किसी भी राज्य में केन्द्र सरकार उर्वरकों की आपूर्ति नहीं कर पा रही है।
इस अवसर पर चंद्रशेखर लहरे, सोमप्रकाश तोड़ेकर, थानेश साहू, किरपु राम, भुनेश्वर सेन व अन्य किसान उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news