रायगढ़

नए अस्पताल भवन का रास्ता बंद
29-Jun-2022 4:04 PM
नए अस्पताल भवन का रास्ता बंद

मरीज परेशान, खोलने की उठी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 जून
। रायगढ़ शहर के स्व. सेठ किरोड़ीमल अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय परिसर में एनआर उद्योग द्वारा 93 लाख खर्च करके बनाए गए नए अस्पताल भवन बनकर तैयार होनें के बाद अब वहां मरीज रास्ता भटकने के चलते नही जा पा रहे हैं चूंकि जब नया भवन बन रहा था तब उद्योग प्रबंधन के प्रमुख संजय अग्रवाल ने नये भवन के पास ही एक आसान सा रास्ता बनाया था जिसमे गेट लगाकर मरीजों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो उसका विशेष ध्यान रखा था लेकिन ट्रस्ट के प्रबंधन ने इस रास्ते को बंद करवा दिया जिसके चलते अब नये भवन में जाने के लिए अशर्फी देवी परिसर के अंदर से होकर आना पडता है और अशर्फी देवी का मुख्य रास्ता अटपटा होनें चलते मरीज नये भवन तक पहुंच ही नही पा रहे हैं और कई बार तो रास्ता भटकने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एनआर उद्योग द्वारा जिला कलेक्टर भीम सिंह के दिशा निर्देश पर अशर्फी देवी चिकित्सालय में जचकी के लिये आने वाली महिलाओं को नई तकनीक के साथ सुविधा देने यह भवन बनाया गया था जिसमें पहले 75 लाख उसके बाद रकम बढक़र 93 लाख तक पहुंच गई और इस लागत से दस बेड, आपरेशन थियेटर, नर्सो के लिये रूम, साथ ही साथ अपनी सेवा देने वाले डाक्टरों के लिये सर्व सुविधायुक्त कमरे बनाए गए थे और इस भवन के पास एक रास्ता सीधे मुख्य मार्ग से जोड़ते हुए निकाला गया था ताकि वहां आने वाली महिलाओं को इस अस्पताल भवन पहुंचने में कोई परेशानी न हो। पर अचानक ट्रस्ट प्रबंधन ने नये भवन के पास बना नया रास्ता बंद करवा दिया जिसके चलते अब इस रास्ते के न होनें से नया भवन तक मरीज पहुंच ही नही पा रहे हैं।
शहर की कई समाजसेवी संस्थाओं ने इसे खोलने की मांग की है ताकि एनआर उद्योग द्वारा बनाये गए नये चिकित्सा भवन का लाभ ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र की महिलाओं को मिले।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news