महासमुन्द

पतेरापाली सितली डायवर्सन का गेट चोरी
29-Jun-2022 4:16 PM
पतेरापाली सितली डायवर्सन का गेट चोरी

महासमुंद, 29 जून। जिला मुख्यालय से लगे पतेरापाली में आसपास के खेतों की सिंचाई के लिए सितली डायवर्सन का निर्माण किया है। यह एक गेट वाला डेम है, जहां बारिश के बाद पानी को सिंचाई के लिए रोककर रखते हैं। वर्तमान में यहां के गेट को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। यदि इस डेम पर गेट नहीं लगाया गया तो बारिश का पूरा पानी व रेत सीधे खेत में घुसने का डर है। इससे किसानों की फसल चौपट होगी और सितंबर-अक्टूबर में सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाएगा।
इस संबंध में केशवा डिविजन के सब इंजीनियर हिमलेशा बिसेन का कहना है कि गेट चोरी होने की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार सितली नाले में खेतों की सिंचाई के लिए डायवर्सन का निर्माण किया गया है। इस डायवर्सन के माध्यम से ग्राम पतेरापाली व पिटियाझर के किसानों के करीब 300 हेक्टेयर के खेतों की सिंचाई होती है। बारिश के पानी को रोककर यहां रखा जाता हैए लेकिन इन दिनों गेट चोरी होने के कारण आने वाले दिनों में समस्या खाड़ी हो जाएगी।जानकारी अनुसार शेर एनीकट का भी एक गेट टूट गया है। वह नीचे जमीन में धंसा हुआ है। इसके कारण गेट बंद है। लेकिन पानी के बहाव में यदि गेट बह जाएगा तो शेर सहित आसपास के गांवों में किसानों की फसल खराब हो जाएंगी। आने वाले दिनों में बारिश का पानी ठहर नहीं पाएगा और यहां भी सितंबर व अक्टूबर में सिंचाई का संकट होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news