कोरिया

अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन का धरना-प्रदर्शन
29-Jun-2022 4:30 PM
अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन का धरना-प्रदर्शन

बैकुंठपुर (कोरिया) 29 जून। अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन द्वारा प्रदेश भर में अपनी मांगों को लेकर चलाये जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में  29 जून को एक दिवसीय काम बंद कलम बंद कर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें विभिन्न शासकीय कार्यालयों के साथ शिक्षक संघ द्वारा भी समर्थन दिया गया जिसके चलते कार्यालयो में कामकाज प्रभावित हुआ वहीं स्कूलों में विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित रही। कई शिक्षकों द्वारा हडताल का समर्थन कर हडताल में शामिल रहे।

केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता और सातवे वेतनमान अनुसार गृह भत्ता को लेकर एक दिवसीय हडताल आयोजित की गयी। कोरोना काल में प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता  रोक दिया गया था जिसे आज लंबित महंगाई भत्ते को जारी नही किया गया।  इसी मुद्दे को लेकर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन द्वारा एक दिवसीय हड़ताल किया गया। जिससे कि  विभिन्न विभागों में सन्नाटा पसरा रहा और बाहर से आने वाले लोगों को कार्यालय आने के बाद इस बात की जानकारी हुई तो वे अपने काम को लेकर परेशान होते रहे। कई शासकीय कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारी के नही रहने के कारण सरकारी कामकाज प्रभावित रहा वही स्कूलों में भी बच्चों की पढाई इस दिन प्रभावित हुई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news