बीजापुर

मुखबिरी का शक, सरपंच की नक्सल हत्या
29-Jun-2022 6:26 PM
मुखबिरी का शक, सरपंच की नक्सल हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  29 जून।
नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में बीती रात एक सरपंच की हत्या कर दी है। सरपंच की हत्या के बाद से इलाके में दहशत व्याप्त है।

जानकारी के मुताबिक तोयनार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोरमेड़ के सरपंच प्रतिराम कुडिय़म मंगलवार की रात अपने घर में सो रहे थे। इसी बीच 8 से 10 नक्सली उनके घर आ धमके और उसे जगाकर अपने साथ जंगल की तरफ ले जाने लगे। जिसका विरोध सरपंच के परिजनों ने किया, लेकिन नक्सलियों ने बंदूक के बल पर सभी को धमका कर सरपंच को अपने साथ ले गए, और पास के ही जंगल में नक्सलियों ने उसकी निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने शव को गांव के करीब में ही फेंक दिया।


बीजापुर एसपी आंजनेय वाष्णेय ने बताया कि नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में सरपंच की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसका शव बीजापुर लाया गया। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव मोरमेड़ ले जाया गया। मृतक का अंतिम संस्कार गांव में ही किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news