रायपुर

उदयपुर बर्बर हत्याकाण्ड, हैवानियत का नंगा नाच : रिजवी
29-Jun-2022 9:43 PM
उदयपुर बर्बर हत्याकाण्ड, हैवानियत का नंगा नाच : रिजवी
रायपुर, 29 जून। उदयपुर की घटना को लेकर छत्तीसगढ़ में भी आक्रोश देखा जा रहा है। मध्यप्रदेश पापुनि के पूर्व अध्यक्ष,  वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने इस जघन्य हत्या को हैवानियत के नंगा नाच की संज्ञा देते हुए कहा है कि हत्यारों के साथ कोई रियायत न किया जाए तथा उन्हें शरियत के कानून के तहत सार्वजनिक स्थल पर फांसी देना ही उचित सजा होगी।
 
रिजवी ने आगे कहा है कि यदि फरारी काट रही नुपुर शर्मा एवं नवीन जिंदल द्वारा हजरत पैगम्बर मुहम्मद साहेब के विरूद्ध घटिया, निंदनीय एवं अमर्यादित कथन न किया होता तो उक्त घटना ही नहीं होती। ईस्लाम धर्म में बदले के लिए कोई स्थान नहीं है। मुकद्दस किताब कुरान शरीफ में साफ लिखा है कि हर हालत में सच्चे मुसलमान को सब्र (धैर्य) रखना चाहिए (इन्नल्लाह मा अस साबरीन) के कहे गए कुराने ए पाक के आदेश का पालन हर मुसलमान का परम कर्तव्य है। प्रदेश एवं देशवासियों से निवेदन किया है कि ऐसी घटनाएं देश के शांत माहौल को बिगाड़ने के लिए भी किए जाते हैं तथा उसके पीछे देश की एकता एवं अखण्डता को खण्डित करने का इरादा छुपा रहता है। 
 
वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के रायपुर संभागीय अध्यक्ष नितिन झा ने कहा कि हत्या बहुत ही निंदनीय एवम् वीभत्स  है। इस तरह के आरोपियों का तत्काल एनकाऊण्टर कर देना चाहिये अथवा फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से एक माह या न्यूनतम न्यायालयीन समय सीमा निर्धारित कर फांसी पर लटका देना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news