रायपुर

योजना की तारीफ-डीकेएस की जमीन पर डंपिंग यार्ड!
29-Jun-2022 10:03 PM
योजना की तारीफ-डीकेएस की जमीन पर डंपिंग यार्ड!

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर,29 जून। निगम के स्वास्थ्य अमले ने बुधवार को अजीबोगरीब  कारनामा करने पहुंचा। डीकेएस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल परीसर को साफ- सुथरा रखने या करने के बजाए वहां डंपिग यार्ड बनाने की तैयारी कर रहा था। अस्पताल अधीक्षक के विरोध के बाद निगम का अमला लौटा

निगम के स्वास्थ्य अधिकारी व स्वच्छतर निरीक्षक के साथ अमला,जेसीबी लेकर डीकेएस पहुंचा। डीकेएस परीसर से लगे खाली पड़े भूखंड पर निगम ने अस्थायी डंपिग यार्ड बनाने की योजना बनाई है। इसकी खबर लगते ही डीकेएस अधीक्षक डॉ.शिप्रा शर्मा वहां पहुंची और पूरी जानकारी ली। डॉ. शर्मा ने स्वास्थ्य अधिकारी को बताया कि यह जमीन डीकेएस की प्रापर्टी है। और यंहा न्यूरो सर्जरी यूनिट खोलने कर प्रस्ताव है। ऐसे में यंहा डंपिग यार्ड कैसे बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल परीसर की सफाई में मदद करने के बजाए उसे गंदगी से भरने की तैयारी नहीं की जा सकती । यह भूखंड डीकेएस से सौ मीटर दूरी पर है। इसके साथ ही सीएमओ मानवधिकार आयोग का दफ्तर जुड़ा हुआ है। इस पर स्वास्थ्य अधिकारी ने उपर से आदेश है कहते हुए जेसीबी चलाने कहा । इसे लेकर काफी वाद- विवाद हुआ। आखिरकार निगम अमले को लौटना पड़ा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news