बीजापुर

अग्निपथ पर रार, विधायक विक्रम के खिलाफ थाने पहुंचे भाजपाई
29-Jun-2022 10:04 PM
अग्निपथ पर रार, विधायक विक्रम के खिलाफ थाने पहुंचे भाजपाई

एफआईआर दर्ज करने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  29 जून।
अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस के सत्याग्रह कार्यक्रम में विधायक विक्रम मंडावी द्वारा दिए गए बयान के बाद बीजापुर की राजनीति में उबाल आ गया है। भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बनाकर विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने थाने में आवेदन दिया है।

ज्ञात हो कि सोमवार को जिला मुख्यालय में कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित कर विरोध प्रदर्शन किया था, जिसमें स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी ने अपने संबोधन में अग्निपथ के विरोध का समर्थन करते हुए युवाओं को बिहार के युवाओं की तर्ज पर गाड़ी जलाकर उग्र आंदोलन करने की सलाह दे डाली थी। इसके बाद जिले की राजनीति में उबाल आ गया। मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया हैं।

 विधायक विक्रम मंडावी के बयान के विरोध में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को बीजापुर कोतवाली पहुंचा। यहां भाजपाइयों ने कोतवाली प्रभारी को आवेदन देकर विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था से चुने हुए विधायक का ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। विधायक समाज में अराजकता फैलाना चाहते हैं। समाज में ऐसे बयान का कोई स्थान नहीं है। देश की संपत्ति को जलाकर विरोध प्रदर्शन किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं हैं।

एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार सहित जिला महामंत्री सतेंद्र ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष जी वेंकट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुखलाल पुजारी, फूलचन्द गागड़ा, जिलाराम राना व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news