रायपुर

भूपेश सरकार ने शासकीय स्कूलों का किया कायाकल्प-मुदलियार
29-Jun-2022 10:05 PM
भूपेश सरकार ने शासकीय स्कूलों का किया कायाकल्प-मुदलियार

शाला प्रवेशोत्सव में शामिल हुए युवा आयोग अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 जून। लखोली वार्ड के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा आयोग अध्यक्ष  जितेंद्र मुदलियार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने यहां विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक और खेल सामग्री का वितरण किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने शासकीय स्कूलों का कायाकल्प किया है।

श्री मुदलियार ने नवप्रवेशी छात्रों को तिलक लगाकर मुंह मीठा कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल की सरकार ने शासकीय स्कूलों में बेहतर शिक्षा के लिए बेहतर उपलब्ध सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध करवाएं हैं। आज पालक निजी स्कूलों के बजाए शासकीय स्कूलों में अपने बच्चों का प्रवेश करवाने आतुर हैं। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्?ठ विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लेकर आया है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी शालाओं में आए परिवर्तन से काफी उत्साहित हैं। विद्यार्थियों का तिलक लगाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ शाला प्रवेश हुआ। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने छात्रों से खेल पर चर्चा की। जिसमें बच्चों ने दिलचस्पी दिखाई। उनके उत्साह को देखते श्री मुदलियार ने तत्काल बच्चों के लिए दो क्रिकेट किट, बैडमिंटन किट और फुटबाल उपलब्ध करवाया। कार्यक्रम में पार्षद दुलारी साहू व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आसिफ अली, सुनीता सिन्हा, राकेश चंद्राकर, सकुर चौहान, अमित जंघेल, गुरुभेज माखिजा, पवन राजपूत, अमित कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news