रायगढ़

युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र पर बरसे उमेश
29-Jun-2022 10:07 PM
युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र पर बरसे उमेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खरसिया, 29 जून। केंद्र की अग्निपथ योजना को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए कांग्रेस द्वारा सत्याग्रह कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर खरसिया विधानसभा क्षेत्र में भी सोमवार को शहीद नंदकुमार पटेल स्मारक स्थल के सामने खरसिया कांग्रेसजनों ने विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय सत्याग्रह कर शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार को उक्त योजना वापस लेने के लिए कहा।

खरसिया विधायक एवं केबिनेट मंत्री उमेश पटेल ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर बरसते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए अग्निवीरों को मात्र 4 साल तक नौकरी देने जा रही है, उसके बाद सैनिकों को रिटायर्मेंट कर दिया जाएगा। उक्त योजना का हम पुरजोर विरोध कर रहे हैं एवं केन्द्र सरकार से पूछना चाहते है कि रिटायरमेंट के बाद अग्निवीर क्या करेंगे, उक्त योजना से युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। देश की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होगी।

उमेश पटेल ने आगे कहा कि केन्द्र कि भाजपा सरकार ने चुनाव से पूर्व देश की जनता से बड़े बड़े वादे किए थे जिनमें मुख्य रूप से 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, 100 स्मार्ट सिटी, किसानों की आय दोगुनी भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए जनलोकपाल का गठन, काला धन की वापसी, जैसे बड़े बड़े वादे जनता से किये थे जो आज वास्तविकता की धरातल पर एक भी नजर नहीं आ रहे हैं।

 केंद्र सरकार पर जमकर बरसते हुए उमेश पटेल ने आगे कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा जब तक अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया जाता, तब तक हम देश के युवाओं के साथ खड़े रहेंगे और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। मंत्री उमेश पटेल ने उक्त अवसर पर रेलवे ओव्हरब्रिज के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि खरसिया रेलवे ओव्हरब्रिज की स्वीकृति हो चुकी हैं जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया की तैयारियां चल रही हैं इस साल के अंत तक रेलवे ओव्हरब्रिज बनने की शुरुआत हो जाये ऐसा प्रयास हम कर रहे हैं।

 कार्यक्रम को खरसिया विधानसभा क्षेत्र के  कांग्रेस के अन्य नेताओं रामकिशुन आदित्य भोजसिंह राठिया, नयना गवेल, संतोषी राठिया, समंदरलाल गवेल, जमील कुरैशी, शमशाद हुसैन, मनीष शर्मा, राहुल महंत, बासुदेव,संजय गवेल, भगत जी, संतोष जोगी, नवीन गुप्ता, गोपाल सिंह जूदेव, सुनील शर्मा, अभय महंती, सुखदेव डनसेना, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणधीर शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष राधा शर्मा, मनोज महंत, कैलाश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, नागेन्द्र नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष मेहत्तर उरांव, एवं दिलीप पांडेय ने भी संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की युवा विरोधी नीति योजना लाने के लिए भाजपा की जोरदार भत्र्सना की ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से खरिसया के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रूपेंद्र शर्मा, बरन सिंह ठाकुर, सुदर्शन पटेल, लालकुमार पटेल, नेत्रानंद पटेल, नीरज पटेल, किरोड़ीमल से लक्ष्मीनारायण पटेल, हरिकिशोर चन्द्रा, मोहम्मद इकबाल, सुरेश साहू, छोटे लाल चौहान, लव साहू संतोष शर्मा, राजेश नायक, घनश्याम पटेल, नवीन पटेल, अवधराम पटेल, गोपाल शर्मा, मेघसिंह गवेल, डब्लू शर्मा, राजू पांडेय, बसंत डनसेना, लीला राठिया, विजय राठिया, हरि गवेल, विनय राठौर, किशन राठौर, खरसिया नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेश सहिस, पार्षद दल के सदस्य एवं उनके प्रतिनिधि शकुंतला परीक्षित राठौर, अनसुइया सन्याशी मेहर, अमिता लाला राठौर, जयंती राम शर्मा, सरिता रमेश अग्रवाल, श्रीमती श्वेता सुनील विश्वकर्मा, रेशम गवेल, परदेशी यादव, ज्योति सिदार, रितेश श्रीवास्तव, एल्डरमैन हरिशंकर दर्शन, राजू सारथी, गणेश फोटवानी, संतोष राठौर,गोपाल शर्मा, मनोज अग्रवाल ( मेडिकोज ), गोवेर्धन ठाकुर, कन्हैया पटेल, राजकुमार सारथी, शिवाधर चौहान, भोला राठौर,  विक्कल अग्रवाल, दिनेश राठौर, मेघनाद राठौर, राजेश राठौर, डालिश पांडेय, सुरेश साहू, विक्रम सहगल, भरत राठौर, छेदी शर्मा, दादू बघेल, इन्द्र राठौर, टेकु रजक, रवि शर्मा, नरेश अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल मुर्रा, पुरुषोत्तम शर्मा,  युवा कांग्रेस के योगेश चौहान, राजा वैष्णव, दुर्गा मालाकार, लालू राठौर, दिग्विजय सिंह जूदेव, भानुप्रताप राठिया, सोनू खान, शैलेश शर्मा, बृजेश राठौर, निखिल सिन्हा, साजेश, अजय पटेल, तारेन डनसेना, प्रितेश राठौर, सज्जू खान, मनोज चौहान सहित सैकड़ों की संख्या में नेता व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news