बीजापुर

डीए व गृहभाड़ा भत्ता की मांग को लेकर फेडरेशन ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
29-Jun-2022 10:14 PM
डीए व गृहभाड़ा भत्ता की मांग को लेकर फेडरेशन ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर,  29 जून। फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर बुधवार को प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों एवं विकासखण्डों व तहसील मुख्यालयों में ज्ञापन सौंपा गया। बीजापुर जिला मुख्यालय सहित तीनों विकास खण्डों में ज्ञापन सौंपा गया, जहाँ जिला मुख्यालय मे साँस्कृतिक भवन मैदान में धरना-प्रदर्शन कर रैली निकालकर सरकार के खिलाफ माँगे मानने हेतु नारे लगाये गये।

यह आंदोलन का द्वितीय चरण था। इससे पहले 30 मई को ज्ञापन सौंपा गया था। किंतु शासन-प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे आक्रोशित कर्मचारियों ने पुन: रैली निकालकर सरकार को अल्टीमेटम दिया है। प्रशासन को रैली अनुमति हेतु दो दिन पहले ही आवेदन दिया गया, किंतु जिला प्रशासन द्वारा अनुमति नही दी गई। आक्रोशित कर्मचारियों ने फिर भी रैली निकाली। मौके पर पहुंचकर पुलिस एवं एसडीएम हेमेन्द्र बुआर्य द्वारा  रैली को रोककर ज्ञापन लिया गया।

जिला मुख्यालय में जिला संयोजक के डी रॉय, जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाकीर खान, जिला सचिव कैलाश रामटेके व ब्लाक अध्यक्ष लोकेश्वर चौहान के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन कर रैली निकाली गई। जिला मुख्यालय के धरना प्रदर्शन में पवन ठाकुर, राजेन्द्र पसपुल, वीरा राजा बाबू, शंकर लाल कतलाम, रवीन्द्र  झाड़ी, विश्वनाथ माँझी, फारूख शेख विजय चापड़ी, श्रीनिवास राव, राजेश मिश्रा, पुरुषोत्तम झाड़ी, सुकल साय तेलम, महिला प्रकोष्ठ यशोदा गोटे उपस्थित थे, वहीं भैरमगढ़ ब्लाक मुख्यालय मे ब्लाक अध्यक्ष मोतीराम बेलसरिया के नेतृत्व मे धरना धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार जगुल किशोर पटेल को ज्ञापन सौंपा गया है।

धरना-प्रदर्शन में प्रमुख पदाधिकारी के डी राय, प्रहलाद जैन, खुशराव, मोहन रॉय, शिव पूनेम, नरेन्द्र शोरी,एल एल धनेलिया, शिव समरथ, एस आर कुपाल,के आर कश्यप विजय ओयाम ए बी ओ सोरी सहित सैकड़ों कर्मचारि उपस्थित थे। वहीं उसूर आवापल्ली मुख्यालय ब्लाक अध्यक्ष अनिल झाड़ी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन आरआई जीवन लाल कुंजाम को ज्ञापन सौंपा गया।

उपस्थित पदाधिकारियों ए एल नेताम, रमेश मड़ी, कड़ती सम्मैया, प्रियेश रामटेके, सोहन दुर्गम, के के चापड़ी, पूनेम सत्यम, तोकल वेंक्टेश्वर, लुप्तेश्वर राव, रुद्र प्रताप झाड़ी सहित सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों व अधिकारियों ने धरना-प्रदर्शन कर रैली निकाली।

विकासखण्ड भोपाल पटनम में ब्लाक अध्यक्ष कमल कोर्राम के नेतृत्व में भी आक्रोशित  कर्मचारियों व अधिकारियों ने रैली निकालकर प्रदर्शन कर डीए व गृहभाड़ा भत्ता माँग को लेकर आरआई हितेन्द्र पामभोई को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। धरना प्रर्दशन में प्रमुख रुप से ए सुधाकर,महेश शेट्टी,संदीप राज पामभोई, अजय गुरला,कंडिक नारायण,वेंकट राजू,पुष्पेन्द्र सिंग,महिला प्रकोष्ठ डी देश, श्रीनिवास दूधी, राजन्ना, महेश हनुमैया कोर्राम, ईमड़ी संतोष, रुपेश सोढ़ी सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।

जिला मुख्यालय सहित तीनों विकासखंडों में सौंपे गये ज्ञापन में माँग की गई है कि केंद्र के समान 34 फीसदी मँहगाई भत्ता देय तिथि से दिया जावे वा सातवें वेतनमान पे गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए। अन्यथा समस्त कर्मचारी अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news