बालोद

प्रतिबंधित लकडिय़ों की कटाई, कार्रवाई की मांग
30-Jun-2022 2:43 PM
प्रतिबंधित लकडिय़ों की कटाई, कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 30 जून। 
गुंडरदेही क्षेत्र में प्रतिबंधित अर्जुन वृक्ष को लकड़ी दलाल के माध्यम से कटिंग कर आरा मिल में खपाने की शिकायत लगातार मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है, फिर भी वन विभाग के जिला अधिकारी से लेकर ब्लॉक मुख्यालय में बैठे अधिकारी एवं राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के सांठगांठ के चलते प्रतिबंधित अर्जुन वृक्ष की कटिंग कर कर मिल में खपाया जा रहा है।

गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 9 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत किलेपार के आश्रित ग्राम हीरू खपरी में मुक्तिधाम के पास सरकारी जमीन में भारी मात्रा में प्रतिबंधित अर्जुन वृक्ष की जखीरा देखने को मिल रहा है। प्रशासन के नाक के नीचे इस तरह के अवैध रूप से लकड़ी पर कार्रवाई करने विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। वन विभाग के वन मंडल अधिकारी आयुष जैन का कहना है यदि खेत में लकड़ी कटिंग हो रहा है तो वह राजस्व विभाग की जिम्मेदारी है। परिवहन हो रहे वह वन विभाग की जिम्मेदारी है।
ग्राम पंचायत किलेपार हीरू खपरी के सरपंच ओम प्रकाश साहू ग्रामीण बुधराम बघेल, अशोक साहू, सुनील साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, कृपा राम साहू, फागण साहू, सहित ग्रामीणों की मांग है कि शासकीय जमीन, चारागाह जमीन पर बिना अनुमति के अवैध रूप से लकड़ी रखने वाले पर कार्रवाई करना चाहिए और इस लकड़ी को ग्राम पंचायत में सुपुर्द देना चाहिए, ताकि गांव के विकास हो सके।

वहीं मामले में गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय में पदस्थ डिप्टी रेंजर आर एम टेकाम से संपर्क करने पर उन्होंने कहा फिलहाल परिवहन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एक आरा मिल पर कार्रवाई हुआ है।
इस पूरे मामले को लेकर सरपंच ओम प्रकाश साहू ने कहा शासकीय जमीन पर प्रतिबंधित लकड़ी का अवैध रूप से जखीरा रखने से जानवरों के चारागाह में समस्या आ रही है। वहीं दूसरी ओर इस जगह पर मुक्तिधाम का जगह जमीन है, जहां पर दुखद कार्यक्रम में जब ग्रामीण दाह संस्कार के लिए आते हैं तो कई प्रकार के चर्चा होते हैं। जहां पर सरपंच की छवि धूमिल हो रही है तत्काल हम इस पर कार्रवाई चाहते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news