महासमुन्द

अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस व विपक्षी दल देश के युवाओं को भडक़ा रही-सुनील
30-Jun-2022 2:47 PM
अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस व विपक्षी दल देश के युवाओं को भडक़ा रही-सुनील

कहा-ऑनलाइन शराब बेचकर कोचिया पैदा करने वाली सरकार अग्निवीर योजना का विरोध कर रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 जून।
अग्निपथ योजना के अंतर्गत कांग्रेस व विपक्षी दल देश के युवाओं को भडक़ा रही है। जब देश आजादी के 75 साल अमृत महोत्सव में जब पहुंच रहे हैं। ऐसे समय में मोदी ने अग्निपथ योजना लाई है और युवाओं सेना में मौका दे रही है। मोदी की मंशा है कि देश के अंदर अनुशासित और देशभक्त नौजवानों की फौज खड़े हों। लेकिन ये विपक्षी दल व कांग्रेस को पच नहीं रही है। राज्य की भूपेश सरकार जहां ऑनलाइन शराब बेचकर जगह-जगह कोचिया पैदा कर रही है, वे इस अग्निवीर योजना का विरोध कर जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है। उक्त बातें रायपुर सांसद सुनील सोनी ने बुधवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कही।

उन्होंने ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत के तीनों सेनाओं को सशक्त करने के लिए लाई गई योजना अग्निपथ का प्रायोजित विरोध, तोडफ़ोड़, ट्रेनों में, भाजपा कार्यालयों में आग लगाना आदि कांग्रेस की उसी देश विरोधी मंशा को प्रकट करता है। देश भर में जहां भी अग्निपथ के खिलाफ उपद्रव हो रहे हैं, इसके पीछे कांग्रेस और उसके मित्र दल ही है। यह अनेक साक्ष्यों के साथ साबित हुआ है। अग्निपथ स्कीम पर सबसे बड़े विरोध का कारण यह बताया जा रहा है कि 4 साल बाद जॉब्स नहीं होंगे। जबकि तथ्य यह है कि इस वर्ष के कुल 46 हजार लोगों की प्रस्तावित भर्ती में से 11 हजार 500 यानी 25 प्रतिशत सेना में ही स्थायी होंगे। शेष 34 हजार 500अग्निवीरों के लिए रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, अद्र्ध सैनिक बल, राज्य पुलिस आदि में अवसर होंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news