गरियाबंद

दो सूत्रीय मांग, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन सामूहिक अवकाश पर, सीएम के नाम ज्ञापन
30-Jun-2022 2:49 PM
दो सूत्रीय मांग, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन सामूहिक अवकाश पर, सीएम के नाम ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 30 जून।
दो सूत्रीय मांग को लेकर छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन संघ के कर्मचारी एवं अधिकारी एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन एव रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम  कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, वहीं एक दिवसीय सामूहिक अवकाश से अधिकांश कार्यालयो व स्कूल प्रभावित रहा।

बुधवार को छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक प्रदीप कुमार वर्मा   ने बताया कि छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 29 जून 2022 को 2 सूत्रीय प्रमुख मांगों को लेकर जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों में महारैली निकाल कर जिलाधीश गरियाबंद को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है

श्री वर्मा ने कहा कि जब से राज्य में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है, तब से लेकर आज तक विभिन्न विभागों मेंं कार्यरत समस्त कर्मचारी अधिकारी अपनी जायज मांगों को लेकर लगातार राज्य सरकार से मांग करते आ रही है, लेकिन सरकार द्वारा सभी मांगों पर मौन चुप्पी साधे हुए कर्मचारी अधिकारियों के धैर्य की परीक्षा लिया जा रहा है। सरकार निरकुश सा व्यवहार कर रही है, जिससे कर्मचारियों अधिकारियों में काफी रोष व्याप्त है।

दो सूत्रीय मांग जिसमें केन्द्र सरकार के समान देय तिथि से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता, एरियर्स सहित एवं सातवे वेतनमान अनुसार गृहभाडा भत्ता राशि को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा कलम रख मशाल उठा चरणबद्ध आंदोलन के माध्यम से  लगातार सरकार को अवगत कराते व मांग करते आ रही है।   

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सत्ता में आने के पूर्व अपनी जन घोषणा पत्र ‘‘ दूर दृष्टि पक्का इरादा कांग्रेस करेगी पूरा वादा ’’ के माध्यम से कर्मचारी अधिकारियों से विभिन्न  वादे किये थें जो कि आज तक पूर्ण नहीं किया गया है।
आयोजित धरना एवं महारैली के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न संघठनों के प्रमुख एवं सदस्य शामिल हुए, जिसमें प्रमुख रूप से बीके तिवारी छग प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ, संतोष साहू छ.ग डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, लखन साहू छ.ग. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ लोकेश्वर सोनवानी छग कर्मचारी कंाग्रेस, जितेन्द्र ठाकुर छ.ग. शासकीय वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ छबिसिंग छग राज्य कर्मचारी संघ एन.के.वर्मा छ.ग. शिक्षक संघ मिश्री लाल तारक छग प्रदेश शिक्षक फेडरेशन, टंकेश्वर नेगाम छ.ग. लघुवेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ, उमाशंकर साहू आदि ने अपना योगदान दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news