महासमुन्द

3 स्टार रेटिंग के साथ राष्ट्रपति पुरस्कार हासिल करने वाले बसना नपं का हाल बेहाल
30-Jun-2022 2:50 PM
3 स्टार रेटिंग के साथ राष्ट्रपति पुरस्कार हासिल करने वाले बसना नपं का हाल बेहाल

पता नहीं किसने और किस हिसाब से सर्वे किया-रूपकुमारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 जून।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में 3 स्टार रेटिंग के साथ राष्ट्रपति पुरस्कार हासिल करने वाले बसना नगर पंचायत का हाल इन दिनों बेहाल है। नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और सामान्य आंखों से ही नगर में जगह-जगह पर कचरों का ढेर दिखाई देगा। बसना नगर में तो डस्टबिन स्टैंड से डस्टबिन ही गायब हैं। ऐसे में इस साल के स्वच्छता सर्वेक्षण में बसना किस स्थान पर होगा, इसका अंदाजा नगर में कचरों का ढेर देखकर सहज ही लगाया जा सकता है।

मालूम हो कि आजादी के 75वेंं वर्ष अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की स्टार रेटिंग, सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवार्ड कार्यक्रम विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में बसना नगर पंचायत को स्वच्छ भारत मिशन शहरी अंतर्गत गार्बेज फ्री सिटी 3 स्टार रेटिंग के साथ राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

इस बारे में नगर के महेंद्र साव व सेवक दास दीवान का कहना है कि नगर पंचायत बसना को स्वच्छता के लिए अवार्ड भले ही मिल गया है, लेकिन यहां की तस्वीरें कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही हैं। रायपुर बाईपास रोड से बसना प्रवेश करते ही राइस मिल द्वारा डंप किए उड़ते राखड़, गंदा पानी व सडक़ के दोनों किनारे फेंके गए कचरे से लोग परेशान हैं। लेकिन नगर पंचायत प्रशासन व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कोई कार्य करता नहीं दिख रहा है। नगर के 15 वार्डों में सफाई व्यवस्था की पोल कचरों का ढेर खोलती है।

इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी ने कहा राष्ट्रपति पुरस्कार मिलना गौरव की बात है, लेकिन पता नहीं किसने और किस हिसाब से सर्वे किया है कि राष्ट्रपति पुरस्कार मिला। अभी आप बसना नगर के सभी गलियों को जाकर देखें तो सच्चाई का पता चल जाएगा।

वहीं बसना नगर पंचायत के अध्यक्ष गजेंद्र साहू का कहना है कि जिले में बसना और सरायपाली को ही यह पुरस्कार मिला है। हमारा प्रयास सफाई को लेकर रहता है। कभी-कभी ही स्थिति खराब होती है और सूचना मिलने पर हम तत्काल सफाई व्यवस्था करवाते हंै। सफाई दरोगा को संपर्क करके सफाई के लिए टीम भेज देते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news