दुर्ग

मांगों को ले अधिकारी-कर्मचारियों ने निकाली रैली, कामबंद हड़ताल पर रहे
30-Jun-2022 3:01 PM
मांगों को ले अधिकारी-कर्मचारियों ने निकाली रैली, कामबंद हड़ताल पर रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 30 जून।
नगर पालिक निगम दुर्ग के समस्त अधिकारी और कर्मचारी  कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर केंद्र शासन के समान महंगाई भत्ता की मांग लेकर बुधवार को काम बंद हड़ताल किए। उन्होंने सामूहिक अवकाश लेकर पूरा निगम कार्यालय में काम बंद रखा । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के मंच पर पहुंच कर उन्होंने केंद्र शासन के समान महंगाई भत्ता की मांग का समर्थन किया।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग के अधिकारियों कर्मचारियों को 22 फीसदी महंगाई भत्ता की जा रही है, जबकि केंद्र शासन के द्वारा समस्त अधिकारी कर्मचारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता प्रदान किया जा रहा है। राज्य शासन के द्वारा 2 माह पूर्व 5फीसदी महंगाई भत्ता प्रदान किया गया है परंतु बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए केंद्र शासन की घोषणा और निर्देश को जायज मानते हुए राज्य शासन को राज्य के समस्त कर्मचारी अधिकारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता देना चाहिए।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी स्टेशन फेडरेशन के आह्वान पर नगर पालिक निगम दुर्ग में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ नगर पालिक निगम दुर्ग के अध्यक्ष शिव शर्मा महामंत्री अनिल की कार्यकारी अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर एवं दुर्गेश गुप्ता के नेतृत्व में 28 जून को महापौर धीरज बाकलीवाल एवं तत्कालीन आयुक्त को 1 दिन का यानी 29 जून की सामूहिक अवकाश का ज्ञापन सौंपा गया और प्रात: 10 बजे से दुर्ग निगम प्रांगण में कर्मचारी अधिकारी एकत्र हुए जो रैली के रूप में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के मंच तक पहुंची ।

रैली के पूर्व स्वायत्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिव शर्मा तथा कर्मचारी संघ के दुर्गेश गुप्ता ने कर्मचारियों को संबोधित कर जानकारी दिए की छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन समय-समय पर कर्मचारी हित की मांग लेकर आंदोलन किए हैं जिसका लाभ हमें मिला इस बार भी छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन केंद्र के समान महंगाई भत्ता 34 फीसदी देने की मांग लेकर 1 दिन का धरना दिया है इसके साथ ही मांग पूरा नहीं होने की स्थिति में आगे की रणनीति तय की जाएगी जिसमें कलम बंद हड़ताल और अनिश्चितकालीन हड़ताल शामिल छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य को हमारी मांग मानना होगी।  

नगर पालिक निगम जो कि कर्मचारी और अधिकारियों ने बताया कि 34 फीसदी दिए की मांग पूरा नहीं होने की स्थिति में आगे भी हम सब अधिकारी और कर्मचारी फेडरेशन के चरणबद्ध आंदोलन का पूरा सहयोग करेंगें।
इस दौरान स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ दुर्ग निगम के अध्यक्ष शिव शर्मा महामंत्री अनिल सिंह, दुर्गेश गुप्ता के अलावा राजेश पांडे, गिरीश दीवान, एस के शर्मा, भीमराव,  जावेद अली,  दुर्गेश गुप्ता, मनोहर साहू सत्यनारायण शर्मा राजू चंद्राकर रविंद्र मिश्रा संजय मिश्रा, लता वर्मा क्षमा शर्मा वंदना श्रीवास्तव आदि  मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news