रायगढ़

मांगों को ले अधिकारी-कर्मचारियों ने निकाली रैली, धरना-प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
30-Jun-2022 3:07 PM
मांगों को ले अधिकारी-कर्मचारियों ने निकाली रैली, धरना-प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 30 जून।
अधिकारी कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर नगर में रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।  
बुधवार को नगर के तहसील कार्यालय के सामने अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन सारंगढ़ ईकाई द्वारा कामकाज बंद करके धरना एवं रैली का आयोजन किया गया जिसमें कर्मचारियों के दो प्रमुख मांग जिसमें केंद्र सरकार के कर्मचारियों को प्राप्त होने वाले 32 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से तथा राज्य कर्मचारियों को गृह भाड़ा भत्ता को सातवें वेतनमान के आधार पर प्रदान करें।

फेडरेशन के संयोजक शैलेश यादव विनोद यादव राजेश गुप्ता ने संयुक्त  विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हमारे द्वारा आयोजित आज का धरना 100 प्रतिशत सफल रहा। सभी स्कूल कार्यालय बंद रहे सभी के कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में पूरे जोश के साथ सम्मिलित हुए व आंदोलन को सफल बनाये।

मंच को  प्रमुख कर्मचारी नेताओ में विनोद यादव अध्यक्ष प्रदेश तृतीय वर्ग कर्म संघ, शैलेश यादव संयोजक अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन लैलून भरद्वाज प्रांत अध्यक्ष दीपक तिवारी अध्यक्ष प्रधान पाठक संघ विमल अजगले अध्यक्ष क्रांतिकारी शिक्षक संघ,राजेश गुप्ता लिपिक कर्मचारी संघ, गोपाल ठेठवार पशु चिकित्सा संघ,  चोखलाल पटेल अध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ, संतोष पटेल अध्यक्ष पटवारी संघ, अनीता लकड़ा शिक्षक संघ घासीराम अजय सुरेश शुक्ला आदि ने संबोधित किया, पश्चात प्रमुख  मार्ग होते हुए रैली निकाली गई।

धरना कार्यक्रम में मंच का संचालन पुरुषोत्तम स्वर्णकार जिला उपाध्यक्ष तृतीय  वर्ग कर्मचारी संघ ने किया, रैली पश्चात तहसीलदार श्री तिवारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news