दुर्ग

भिलाई इस्पात संयंत्र में यूनियन मान्यता चुनाव 30 जुलाई को
30-Jun-2022 3:21 PM
भिलाई इस्पात संयंत्र में यूनियन मान्यता चुनाव 30 जुलाई को

भिलाई नगर, 30 जून। भिलाई इस्पात संयंत्र में यूनियन की मान्यता व गुप्त मतदान के लिये 10 यूनियनों के नेता व डिप्टी सीएलसी के साथ संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया है कि यूनियन मान्यता का चुनाव 30 जुलाई को सुबह 6 से संध्या 4 बजे तक किया जाएगा। जिसमें विभिन्न स्थानों पर 18 बूथ बनाये जाएँगे और 13 हजार 418 संयंत्र कर्मी मतदाता चुनाव में अपने मतों का प्रयोग कर सकेंगे। मतगणना 30 जुलाई रात्रि 8 बजे से शुरु की जाएगी। वोटर लिस्ट का प्रकाशन आज किया गया है। अंतिम प्रकाशन 6 जुलाई को किया जायेगा। फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन 15 जुलाई को किया जायेगा। नामांकन व नामांकन पत्रों की जांच 18 जुलाई को की जावेगी। नामांकन वापसी 19 जुलाई तक होगी। चुनाव चिन्ह का आबंटन 20 जुलाई को किया जाएगा।  

मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में संयंत्र के प्रतिमाह सैकड़ों की संख्या में संयंत्र के नियमित कर्मी रिटायर हो रहे हैं। वर्ष 2019 चुनाव में भिलाई इस्पात संयंत्र में नियमित कर्मचारियों की संख्या लगभग 20 हजार से ज्यादा थी, जो वर्तमान में कम होकर करीब 12 हजार रह गई है। इन 12 हजार कर्मचारियों में कई ऐसे कर्मचारी है जिन्होनें किसी भी यूनियन की सदस्यता नही ली है। वर्तमान में यूनियनों द्वारा जो सदस्य संख्या का आकड़ा दिया जा रहा है वे काफी ज्यादा है। संयंत्र कर्मियों में चर्चा है कि जब संयंत्र में कार्यरत कर्मियों की संख्या से ज्यादा यूनियन अपनी सदस्य संख्या बता रही है। वर्ष 2019 में सबसे ज्यादा मत इंकट यूनियन को मिला था। जिन्हें 4 हजार 447 मत हासिल हुए थे।
वहीं संयंत्र कर्मियों को वेतन समाझौत सहित अन्य मांगों को लेकर 19 जुलाई को दिल्ली में एनजेसीएस की 293 बैठक प्रात: 11:30 बजे रखी गई है। इस आशय का पत्र आज दिल्ली से जारी हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news