धमतरी

तहसील कार्यालय में गंदगी देख कलेक्टर हुए नाराज
30-Jun-2022 3:23 PM
तहसील कार्यालय में गंदगी देख कलेक्टर हुए नाराज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 30 जून।
प्रशासनिक कामों में कसावट लाने एवं सरकारी दफ्तरों की दशा और दिशा देखने धमतरी कलेक्टर अचानक तहसील कार्यालय पहुंचे। परिसर एवं कमरों में व्याप्त गंदगी देख नाराजग़ी जताते हुए संबंधितों को सबकुछ ठीक कराने के निर्देश दिए।
गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे कलेक्टर पीएस एल्मा  कुरुद पहुंचे, तब यहां कामकाज ठीक से शुरू भी नहीं हुआ था। उन्होंने एसडीएम आरके कृपाल, तहसीलदार तारसिंग खरे के साथ तहसील कार्यालय का भ्रमण कर व्याप्त गंदगी देख सख्त नाराजग़ी जताई।
 श्री एल्मा ने टीएलई की हर बैठक में कुरुद क्षेत्र से मिल रही सर्वाधिक समस्या का जिक्र करते हुए राजस्व अधिकारियों को विभागीय कामों में चुस्ती लाने की हिदायत दी। कलेक्टर को एक ग्रामीण ने बताया कि ओबीसी वर्ग का अस्थाई जाति प्रमाण पत्र को स्थाई करवाने यहां-वहां भटकना पड़ रहा है।

अपने काम के सिलसिले में तहसील पहुंचे कुछ लोगों ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि यहां पदस्थ नए लोगों का व्यवहार पक्षकारों के प्रति सहयोगात्मक नहीं है। शिकायत करने पर बड़े अधिकारी हो जाएगा-हो जाएगा कह कर टाल देते हैं।
बहरहाल, जिलाधीश के औचक निरीक्षण से क्षेत्रवासियों को उम्मीद जगी है कि तहसील कार्यालय की व्यवस्था में कुछ सुधार होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news