महासमुन्द

मांगों को लेकर सडक़ पर उतरे कर्मचारी-अधिकारी, एक दिनी सामूहिक अवकाश लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
30-Jun-2022 3:33 PM
मांगों को लेकर सडक़ पर उतरे कर्मचारी-अधिकारी, एक दिनी सामूहिक अवकाश लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 जून।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने केन्द्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता को लेकर जिला संयोजक एस.चन्द्रसेन सह संयोजक टेकराम सेन एवं फेडरेशन पदाधिकारियों के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करते हुये मुख्यमंत्री छग सासन के नाम कलेक्टर महासमुंद को ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर हजारों कर्मचारी-अधिकारियों ने जिला मुख्यालय के अलावा विकासखंड मुख्यालयों में धरना स्थल पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। कर्मचारी-अधिकारियों को संबोधित करते हुये जिला संयोजक ने कहा कि महंगाई भत्ता के नाम पर सरकार कर्मचारियों के साथ छलावा किया। हम अपना जायज हक लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि मांगें पूर्ण नहीं होने पर अनिश्चित कालीन आंदोलन की घोषणा की जायेगी जिसके लिये आप सबको तैयार रहना होगा।

धरना स्थल पर फेडरेशन की ओर से प्रमोद तिवारी छग प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, मीना पाणिग्राही, नंद किशोर सिन्हा, राजपत्रित अधिकारी संघ, उमेश भारती गोस्वामी, राजेन्द्र इंगोले, अशोक शर्मा छ.ग.शिक्षक संघ, अशोक गिरी गोस्वामी छग तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, नारायण लाल चंद्राकर, पेंशनर संघ, कमल यादव वन कर्मचारी संघ, सीके तिवारी, राजेश शर्मा, लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ, एसपी ध्रुव अजाक्स, रिखीराम साहू, राज्य कर्मचारी संघ, डा. चिन्ताराम साहू, डा.रामकुमार चंद्राकर, पशु चिकित्सा संघ, चमन चंद्राकर छग प्रदेश शिक्षक फेडरेशन, राजेश चंद्राकर अन्य पिछड़ा वर्ग अधिकारी संघ, मनीष ठाकुर वाहन चालक संघ, दीपक तिवारी छग स्वास्थ्य एवं बहु उद्देश्यी कर्मचारी संघ, संदीप तिवारी लिपिक संघ, सिराज बख्स, ईश्वर चंद्राकर छग सहायक शिक्षक फेडरेशन, शैलेन्द्र सोनी व्याख्याता संघ, राजकुमार साहू नियमित व्याख्याता संघ, जगदीश साहू अपाक्स सहित राजस्व अधिकारी संघ, पटवारी संघ, लघु वेतन कर्मचारी संघ, अनियमित कर्मचारी संघ, दैनिक वेतन भोगी सहित ओमनारायण शर्मा, रेखराज शर्मा, नितेश श्रीवास्तव, दिलीप तिवारी, बीपी मेश्राम, शिव साहू, केके चंद्राकर, मुरली अगासे, कृपाराम सागर, चन्द्रकांत चंद्राकर, मिलापचंद यादव, उमेश साहू ने सभा को संबोधित किया ।

धरना प्रदर्शन के अवसर पर सभी 48 संगठनों का समर्थन देखने को मिला। प्राचार्य मंच से हिमांशु भारतीय, अमरी रुफस, एसबी.् लाल, अंजली बरमाल सहित समस्त विद्यालयों के प्राचार्य, विभिन्न कार्यालयों से अधिकारी उपस्थित थे। कनिष्ठ राजस्व अधिकारी संघ से नायब तहसीलदार सूरज बंछोर ने धरना प्रदर्शन को समर्थन दिया। उक्त जानकारी देते हुये फेडरेशन के सह संयोजक टेकराम सेन, प्रचार मंत्री ईश्वर चंद्राकर ने बताया कि धरना प्रदर्शन शत प्रतिशत सफल रहा।

इसी तरह छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर तहसील शाखा बागबाहरा के अंतर्गत समस्त विभाग के कर्मचारी-अधिकारी अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना.प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान बागबाहरा के प्रदर्शन में फेडरेशन के संयोजक भीमसेन चंद्राकर,  संरक्षक भैयाराम चंद्राकर, सचिव रमाकांत बुनकर, कोषाध्यक्ष डीएस टंडन, सहसचिव प्रकाश बघेल, हरि बल्लभ शर्मा, सहायक शिक्षक संघ के सचिव विजय साहू, विजय शर्मा, गुलशन कुमारी, वीणा साहू, सिद्धार्थ वर्मा के साथ अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

जानकारी अनुसार पिथौरा में भी कल अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन द्वारा हड़ताल किया गया। जिसका असर सभी शासकीय कार्यालयों में दिखा। सैकड़ों की संख्या में फेडरेशन के पदाधिकारी व सदस्य जनपद पंचायत परिसर में जुटे और जमकर नारेबाजी की । इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने प्रदेश सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के लिए जमकर कोसा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर शाखा पिथौरा के अध्यक्ष उमेश दीक्षित के नेतृत्व में 2 सूत्रीय मांग, केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता के समर्थन में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के नेता एक मंच में उपस्थित रहे। यहां धरना प्रदर्शन में रोहिणी कुमार देवांगन, यूके दास, द्वारिका पटेल, पुनीत सिन्हा, डीएन पटेल, पीतांबर डडसेना, मुकेश कुमार साहू, डोलामणि साहू, तुलसी पटेल के साथ विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news