रायगढ़

40 हजार का गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
30-Jun-2022 4:29 PM
40 हजार का गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 जून।
  मुखबिर की सूचना पर सारंगढ़ पुलिस ने मोटर सायकल से गांजा तस्करी कर रहे एक युवक को पकड़ा है। पकड़े गए युवक के पास से पुलिस 8 किलो गांजा बरामद किया है। जब्त गांजे की कीमत 40 हजार रूपये बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक सीताराम धु्रव द्वारा थाना क्षेत्र में स्टाफ एवं मुखबीर लगाकर गांजा तस्करी, अवैध शराब व नशीली सिरप, कैप्सूल के अवैध खरीदी बिक्री पर निगाह रखने का निर्देश दिया गया हैं। इसी क्रम में आज सुबह थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक सीताराम ध्रुव को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सोहेला ओडिशा से गांजा लेकर जांजगीर जाने निकला है। थाना प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ को मुख्य मार्गों के अतिरिक्त कच्चे रास्तों पर तैनात किया गया। बरमकेला रोड ग्राम विजयपुर आजाद पेट्रोल पंप के पास नाकेबंदी कर रहे सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मण पुरी की टीम द्वारा संदेही व्यक्ति को मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स में आते हुए पकड़ा गया जो सामने काला रंग का बैग रखा हुआ था। संदेही से पूछताछ करने पर अपना नाम रामराज कहरा निवासी भांठापारा वार्ड क्रमांक 25 जांजगीर का होना बताया, जिसके हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल सीजी 11 एएम - 4730 के ऊपर रखे बैग के अंदर गांजा के 8 पैकेट मिले जिसे पुलिस स्टाफ और गवाह मौके पर गंध लेकर एवं रगड़ कर जांच किये जो 8 किलो गांजा कीमत 40,000 का पाया गया।

आरोपी रामराज कहरा गांजा को ओडिशा सोहेला से खरीद कर लाना बताया। आरोपी से अवैध गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की जब्ती कर थाना सारंगढ़ में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news