राजनांदगांव

डीए की मांग को लेकर कर्मचारी अधिकारी संघ ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
30-Jun-2022 4:30 PM
डीए की मांग को लेकर कर्मचारी अधिकारी संघ ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 30 जून।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर समस्त विभाग के प्रमुख और अन्य कर्मचारियों ने एसडीएम कार्यालय के पास भारी संख्या में धरना प्रदर्शन में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाया।
प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई, गृहभत्ता की मांग को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर कर्मचारी 1 दिन के छुट्टी लेकर एसडीएम कार्यालय के पास एकत्रित हुए। इस दौरान प्रांत व्यापी धरना प्रदर्शन में अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने की मांग रखते इसे जल्द स्वीकृत नहीं करने पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया।

धरना प्रदर्शन के दौरान फेडरेशन के पदाधिकारियों ने नारेबाजी और हल्ला बोलते कहा कि सरकार अधिकारियों कर्मचारियों का हक मारकर चुप बैठी है। फेडरेशन द्वारा सितंबर 21 में सरकार के साथ वार्ता करने पर इन मांगों पर जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन सरकार इस निर्णय को लंबित रखकर जान बूझकर अधिकारियों कर्मचारियों के अधिकारों का हक मार रहा है।

धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने में फेडरेशन के ब्लॉक संयोजक रविंद्र डडसेना, दिलीप सिंह बैस, संजय श्रीवास्तव, कुलदीपझा, एमएल लहरें, मनोज शुक्ला, जोगेश्वर धनगर, सुनील पाटिल, समीर कुरैशी, राजेश तिवारी, राजेंद्र देश लहरा, गौतम साहू, खुमार यादव, भागवत साहू, दिलीप गढवीर सहित शिक्षा विभाग, राजस्व, वन विभाग, स्वास्थ्य ,पंचायत सहित अन्य विभाग के कर्मचारी सदस्य मौजूद थे। दिनभर धरना प्रदर्शन के बाद अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंच मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा कर तुरंत कार्रवाई की मांग की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news