रायपुर

एक्सिस बैंक फर्जीवाड़ा, पुलिस ने जुटाया 11 बैंक खातों का हिसाब, एनजीओ महिला संचालक अभी भी लापता, फरार घोषित करने की तैयारी
30-Jun-2022 6:02 PM
एक्सिस बैंक फर्जीवाड़ा, पुलिस ने जुटाया 11 बैंक खातों का हिसाब, एनजीओ महिला संचालक अभी भी लापता, फरार घोषित करने की तैयारी

मंडी बोर्ड की एफडी हड़पने के मामले में दो टीमें अभी भी बाहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 जून। एक्सिस बैंक मुजगहन में 16 करोड़ से ज्यादा की ठगी के मामले में पुलिस ने लगभग सभी 11 बैंक खातों का हिसाब जुटा लिया है। अब बारी-बारी से रकम फ्रीज करने के साथ उसकी बरामदगी की तैयारी है। दो टीमें अभी भी राज्य के बाहर है जहां कुछ और लोगों के नाम सामने आने के बाद उनकी संलिप्तता के बारे में छानबीन चल रही है। शहर से महिला संचालिका के गायब होने के बाद पुलिस अब उसे फरार घोषित करने की तैयारी में है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद महिला संचालिकों की भूमिका को लेकर भी जांच पड़ताल तेज करने निर्देश दे दिए हैं। 16 करोड़ रुपये निकलने के बाद एनजीओ के खाते में रकम का ट्रांसफर किया गया था। यह एनजीओ महिला संचालिका के नाम पर रजिस्टर्ड है। बताया यह भी गया है जिस महिला संचालिका का नाम सामने आया है वह ठग गिरोह में मुख्य आरोपी सौरभ मिश्रा के काफी करीब हैं। एनजीओ के नाम पर एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि ट्रांसफर किए जाने के खुलासे के बाद पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया था इसके बाद तीन और आरोपी राज्य के बाहर से हिरासत में लिए गए। एनजीओ का नाम भी सामने आया है। एनजीओ को पैसे का लालच देकर करोड़ों रुपये भेजने भी कूटरचना किया गया।

मुहर-हस्ताक्षर की लैब से जांच

पुलिस ने जो चेक बरामद किया है उसमें बैंक प्रबंधन के सील मुहर का इस्तेमाल किया गया है। चेक और दूसरे दस्तावेजों में प्रबंधन के अधिकृत अधिकारी के हस्ताक्षर भी मिले हैं। दो-दो हस्ताक्षर मिलने के बाद पुलिस ने अब लैब से जांच कराने का फैसला लिया है। हेड राइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट आने के बाद फर्जी हस्ताक्षर और सील मुहर के बारे में पता चल सकेगा।

अभी आठ, आगे और आधा दर्जन

मामले में अभी तक पुलिस ने कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अभी भी दो टीमें राज्य के बाहर है। पुलिस को शक है कि इस पूरे फर्जीवाड़े में कुछ और लोग भी जुड़े हैं। जिन बैंक खातों से रुपये भुनाए गए हैं उनसे ताल्लुक रखने वालों की भी जांच पड़ताल तेज की गई है। सायबर सेल से आधी युनिट को राज्य के बाहर भेजा गया है। बारी-बारी से संदेहियों को हिरासत में लेने का प्रयास चल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news