रायपुर

गायत्री नगर में कल रथयात्रा,9 को बाहुड़ा
30-Jun-2022 6:38 PM
गायत्री नगर में कल रथयात्रा,9 को बाहुड़ा

रायपुर, 30 जून। श्री जगन्नाथ महाप्रभु की रथयात्रा 01 जुलाई और बाहुड़ा यात्रा 09 जुलाई को धूमधाम से निकाली जाएगी।भक्त और भगवान के सीधे संवाद का दूसरा नाम है, रथयात्रा। यह ऐतिहासिक व पारंपरिक पर्व है, जो सीधे भक्त को भगवान से जोड़ता है, जो न केवल छत्तीसगढ़ एवं ओडीशा राज्य की भावनाओं को आपस में जोड़ती है अपितु इन दोनों राज्यों के बीच आपसी भाईचारा एवं प्रेम बन्धुत्व की भावनाओं को आज के इस आधुनिक युग में  भी जीवन्त बनाए हुए हैं, जो हमारी धार्मिक आस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव का प्रतीक है। इस वर्ष आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया अर्थात 01 जुलाई को अत्यंत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। 

गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष पुरन्दर मिश्रा ने  बताया कि समूचे ब्रह्माण्ड में एकमात्र श्री जगन्नाथ महाप्रभु ही ऐसे भगवन् हैं, जो वर्ष में एकबार बाहर आकर अपने भक्तों को दर्शन देते हैं, और प्रसाद के रूप में अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं। केवल पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में जगन्नाथ जी, बलभद्र जी एवं सुभद्रा जी के लिए तीन अलग अलग रथ बनाए जाते हैं, उसके बाद यह गौरव छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी रायपुर को प्राप्त है। छत्तीसगढ़ में आज भी ऐसे लाखों लोग हैं, जो किसी कारणवश पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मन्दिर के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे भक्तजनों के लिए रथयात्रा एक ऐसा स्वर्णिम अवसर रहता है जब भक्त और भगवान के बीच की दूरियां कम हो जाती हैं। ।भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी का नेत्र उत्सव हर वर्ष मनाया जाता है। रथयात्रा के दिन श्री जगन्नाथ मन्दिर में 11 पन्डितों द्वारा जगन्नाथ जी का विशेष अभिषेक, पूजा एवं हवन करते हुए रक्त चन्दन, केसर, गोचरण, कस्तूरी एवं कपूर स्नान के पश्चात् भगवान को गजामूंग का भोग लगाया जाता है। 

श्री जगन्नाथ जी बारह महीने में तेरह यात्रा करते हैं, केवल चार यात्राएं क्रमशः स्नान पूणिमा, नेत्रोत्सव या चन्दन यात्रा, रथयात्रा तथा बाहुड़ा यात्रा में श्री मन्दिर से बाहर निकलकर भक्तों के साथ यात्रा करते हैं। 

इस वर्ष गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मन्दिर में रथयात्रा के सुअवसर पर राज्यपाल  अनुसुईया उईके , मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल, विधान सभा अध्यक्ष चरण दास महंत , रावतपुरा सरकार महाराज,  प्रभारी मंत्री  रविन्द्र चौबे , पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक,  महापौर  ऐजाज ढ़ेबर, सांसद  सुनील सोनी, विधायक  विकास उपाध्याय, सत्य नारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, विधायक  बृजमोहन अग्रवाल, खनिज  निगम अध्यक्ष  गिरीश देवांगन , गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राम सुंदर दास ,नान अध्यक्ष  राम गोपाल अग्रवाल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, सुशील सन्नी अग्रवाल, सभापति प्रमोद दुबे, श्रीमती मीनल चौबे प्रमोद मिश्रा, प्रमोद साहू, प्रकाश दावड़ा, पवन साय, संजय श्रीवास्तव, लोकेश कावड़िया, राम प्रताप सिंह, दिलीप होरा, छगन मूंधड़ा, राजीव अग्रवाल, मंदिर के सभी संरक्षक सदस्य एवं आजीवन सदस्यों को निमंत्रित किया  गया है। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस वर्ष आमंत्रित अतिथिगण हवनकुण्ड में पूर्णाहुति के पश्चात् छेरा पहरा (रथ के आगे सोने की झाड़ू से बुहारना) के पश्चात् विशेष पूजा अर्चना महाप्रसाद वितरण, रथ खींच के भगवान के रथ को रवाना करने की रस्म अदा करेंगे। रथयात्रा गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मन्दिर से प्रारम्भ होकर गुन्डिचा मन्दिर में समाप्त होगी। भक्तजनों की बढ़ती हुई संख्या को ध्यान में रखकर श्री जगन्नाथ मन्दिर सेवा समिति ने बड़े पैमाने पर प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news