सुकमा

उदयपुर हत्याकांड के विरोध में जलाया पुतला, सुकमा बंद रहा
30-Jun-2022 8:22 PM
उदयपुर हत्याकांड के विरोध में जलाया पुतला, सुकमा बंद रहा

दोरनापाल,  30 जून।  राजस्थान के उदयपुर में हुई निर्मम हत्या के विरोध में सुकमा जिले के दोरनापाल में यूथ हिंदू संगठन के द्वारा कन्हैया लाल के हत्यारों का पुतला जलाया गया, इसके साथ ही कैंडल मार्च कर कन्हैयालाल को श्रद्धांजलि भी दी गई। इस घटना की हिंदू समाज ने निंदा की है और आरोपियों को फांसी देने की मांग हिंदू समाज ने की है। इसके अलावा सुकमा जिले में एक दिवसीय बंद का आह्वान किया गया है जिसका व्यापारी संगठन ने समर्थन किया है और इस बंद का व्यापक असर देखने को मिला है।   
                     
कन्हैया की हत्या के विरोध में यूथ हिन्दू संगठन दोरनापाल द्वारा नगर बन्द कराया गया। जिसका पूर्ण समर्थन व्यापारियों ने किया एवं नगर को मेडिकल व होटल सब्जी जैसी रोज़मर्रा की दुकानों को छोडक़र सभी दुकानों को पूर्ण बंद रखा गया। वहीं इस घटना की निंदा करते हुए दोरनापाल नगर के मध्य चौक में स्व.कन्हैया को मोमबत्ती जलाकर व मौन रखकर नम आँखों से श्रंद्धाजलि दी गई।

विरोध प्रदर्शन में यूथ हिदू संगठन के सदस्य दुर्गेश गुप्ता धर्मेंद्र मोनू सिंह भदौरिया, अमन भदौरिया, धर्मेंद्र सिंह चौहान, जीतू सिंह, आदर्श सिंह, सचिन सिंह, राहुल राजपूत, अभय भदौरिया, दीपक सिंह, राजा राठौर, प्रदीप शुक्ला, मनीष शुक्ला,  शिवा यादव, बडक़े सिंह, अर्जित हलधर, सत्यजीत हलधर, जीतू तापडिय़ा, विकास गाँधी, जुगल गाँधी, कमलेश साहू, कृष्णा नायक, लालसिंह नायक, चिंटू कर्मकार,प्रदीप पांडे,विद्यानन्द गुप्ता,बापी हलदर ,रतिभान गुप्ता, एवं सभी दोरनापाल के नगर वासियों ने विरोध जताया एवं दोरनापाल नगर को पूर्ण रूप से बन्द रखा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news