बीजापुर

उदयपुर में हत्या के विरोध में दुकानें रहीं बंद, बाजार में सन्नाटा
30-Jun-2022 10:05 PM
उदयपुर में हत्या के विरोध में दुकानें रहीं बंद, बाजार में सन्नाटा

बीजापुर, 30 जून। राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी के बैनर तले व्यापारी संघ एवं हिन्दू समाज द्वारा नगर बंद का आव्हान किया था, जिसका व्यापक असर देखने को मिला। शहर के अनेकों दुकान बंद पायी गयी। सब्जी मंडी सहित मेन रोड के कुछ जरूरी सामानों के दुकानों को छोड़ क्षेत्रों के दुकानें भी दुकानदारों ने बंद रखकर इस बंद को अपना समर्थन दिया है।

गुरुवार की सुबह से ही नए बस स्टैंड के समीप एकत्रित होकर हिन्दू समाज के सदस्य एक साथ शहर में बंद करने की अपील करने निकले थे।

बंद को मिले समर्थन को ले कर समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स, बीजापुर व्यापारी संघ, दुकानदारों एवं जिला प्रशासन सहित पुलिस विभाग का भी आभार व्यक्त किया है।

इस दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता,बस्तर चैम्बर के उपाध्यक्ष ईश्वर लाल सोनी,बीजापुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुनील साहू,मनीष सिंह, सहित सुजीत मजूमदार,अरविंद पाल,आदित्य मिश्रा,विक्की गुप्ता,मोहित कुडिय़ाम,सोनू साहू,जग्गी,दीपक गुप्ता,रोहित गुप्ता,रावल चोपड़ा,रोशन गुप्ता,बजरंगी गुप्ता,संजय कीर्तनिया,राहुल गांधी,विकाश जायसवाल,नंदू राणा,विशाल साहू,उमेश सेन,अंकित गुप्ता,यशवंत दुर्गम,हर्ष नाग,बिकास कोड़े,साई प्रकाश,राहुल सोनी,मयंक चोपड़ा,विनोद तेलम,पवन गुप्ता,सहित समस्त हिंदू समाज के लोग मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news