गरियाबंद

2 को नवापारा की दुकानें रहेगी बंद, उदयपुर की घटना को लेकर निकाली जाएगी आक्रोश रैली
01-Jul-2022 2:46 PM
2 को नवापारा की दुकानें रहेगी बंद, उदयपुर की घटना को लेकर निकाली जाएगी आक्रोश रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम,1 जुलाई।
उदयपुर में हुई घटना की आंच अब छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहुंच चुकी है। घटना के विरोध में 2 जुलाई शनिवार को नवापारा बंद का आवाहन किया गया है।
इस सम्बंध में नवापारा नगर के समस्त सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, चेंबर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों एवं प्रमुख राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की विशाल बैठक स्थानीय सामुदायिक भवन, नेहरू गार्डन के पास में आज आयोजित की थी। बैठक में उपस्थित सभी ने उदयपुर के घटना की घोर निंदा करते हुए विरोध प्रकट किया गया। बैठक में जिहादी घटना के विरोध नगर के सभी सामाजिक संगठनों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि 2 जुलाई शनिवार को नवापारा नगर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रखे जाएंगे। इसके अलावा सर्वसमाज, हिंदू समाज के प्रतिनिधियों व नागरिकों के द्वारा आक्रोश रैली निकाल कर विरोध किया जाएगा। यह आक्रोश रैली सामुदायिक भवन, नेहरू गार्डन के पास से सुबह 10 बजे निकल कर सदर रोड, कुम्हारपारा, सुभाष चौक से पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक, गंज रोड, कृषि उपज मंडी, पंजवानी चौक होते हुए नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में समापन करेंगी। यहां दिवंगत कन्हैया लाल के शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

बैठक में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, श्याम किशोर शर्मा, रमेश चौधरी, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, अनिल जगवानी, प्रसन्न शर्मा, कैलाश दादू शर्मा, ललित नाथवानी, मेघनाथ साहू, चतुर जगत, बॉबी चावला, रतिराम साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, मंगराज सोनकर, शिखर चंद बाफना, राजकुमार कंसारी, जनक कंसारी, मेघनाथ साहू, श्याम अठवानी, अनिमेष जैन, ईश्वर जगवानी, नागेंद्र वर्मा, मुकुंद मेश्राम, भूपेन्द्र सोनी, ईश्वर देवांगन, जनक कंसारी, गिरधारी अग्रवाल, अजीत चौधरी, राजू लाल काबरा, धरम साहू, रामरतन निषाद, धीरज साहू, रेशम सिंह हुंदल, भागवत सोनकर, ओम प्रकाश शारडा, चंदू कंसारी, जनक कंसारी, तुकाराम कंसारी, अनुज राजपूत, राजू रजक, प्रीतेश साहू, सुमित तिवारी सहित विविध संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता व नगरवासी उपस्थित थे।

सब्जी मंडी रहेगी बंद
सब्जी मंडी विक्रेता संघ के अध्यक्ष भागवत सोनकर ने बताया कि घटना के विरोध में शनिवार को सब्जी मंडी भी बंद रहेगा। थोक तथा चिल्हर बिक्री नही होगी। उन्होंने सब्जी व्यवसाय से जुड़े लोगो से निवेदन किया है कि नगर बंद में अपना समर्थन दें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news