राजनांदगांव

अग्निपथ के विरोध में एनएसयूआई ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
01-Jul-2022 2:47 PM
अग्निपथ के विरोध में एनएसयूआई ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

राजनांदगांव, 1 जुलाई। अग्निपथ योजना के विरोध में एनएसयूआई ने गुरुवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष विप्लव शर्मा मौजूद रहे।
एनएसयूआई छात्र नेता उज्जवल निर्मलकर ने बताया कि मोदी सरकार युवाओं के साथ छल कर रही है। उनको रोजगार दिखाकर 4 साल के बाद पुन: बेरोजगारी की ओर धकेल रही है। भर्ती के बाद 25 फीसदी उन लोगों को आगे सेवा करने का मौका मिलेगा और बचे हुए 75 फीसदी लोगों को बेरोजगारी मिलेगी। अग्निपथ योजना में उन 5 लाख युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है, जिन्होंने मेडिकल फिजिकल टेस्ट पास कर लिए थे, उनकेा निरंक करके पुन: इस योजना के माध्यम से आने को कहकर युवाओं के सपने को तोडऩे का प्रयास हो रहा है।

छात्र नेता यमन शेन्डे ने कहा कि मोदी सरकार हर मोचे पर विफल हो रही है।
सरकार को तुंरत इस योजना को वापस लेना चाहिए। इस दौरान एनएसयूआई छात्र नेता प्रदीप पांडेय, उज्ज्वल निर्मलकर, यमन शेन्डे, यश गुरु, टिकेश देशलहरे, सौरभ वैष्णव, सुनील, आशीष, संजय, उदय, दीपक साहू उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news