कोरिया

3-4 को सीएम बैकुंठपुर विस में
01-Jul-2022 2:50 PM
3-4 को सीएम बैकुंठपुर विस में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 1 जुलाई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश व्यापी विधानसभा स्तरीय दौरा कार्यक्रम के तहत अब 3 और 4 जुलाई को कोरिया के बैकुंठपुर विधानसभा का सुनिश्चित बताया जा रहा है। इससे पहले उन्होने 28 व 29 जून को कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 तथा मनेंद्रगढ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के ग्रामीण अंचलों में पहुॅच कर जनता से भेंट मुलाकात की थी। अब प्रशासन 3 जुलाई को संभावित दौरे को लेकर एलर्ट हो गया है।

28 और 29 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों में करोडों के विकास कार्यो की सौगात दी लेकिन इसी बीच बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरा का तय कार्यक्रम निरस्त हो गया। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री राष्ट्रपति चुनाव के सिलसिले में आवश्यक बैठक में शामिल होने के लिए कोरिया से निकल गये। अब कल 3 जुलाई को कोरिया के बैकुण्ठपुर विधानसभा क्ष़ेत्र के प्रस्तावित गॉवों का भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो मुख्यमंत्री 3 जुलाई को कोरिया प्रवास पर रहेंगे।

इस दौरान बैकुण्ठपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पटना, पोडी बचरा सहित जिला मुख्यालय में आदिवासी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। साथ ही कांग्रेस पदाधिकारियों, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात का दौर भी चलेगा साथ ही प्रेस को संबोधित भी करेंगे। अब बैकुंठपुर विधान सभा क्षेत्र के लोगों केा 3 जुलाई को आगमन का इंतजार है। जिसके लिए प्रशासन भी अपनी तैयारियॉ तैयार रखी है। उल्लेखनीय है कि कोरिया जिले के विधान सभा दौरान कार्यक्रम पूर्व में दो बार निश्चित होने के बाद निरस्त हो गया था और तीसरी बार का कार्यक्रम तय समय पर हो पाया लेकिन इस बीच बैकुंठपुर विधान सभा क्षेत्र का दौरान स्थगित कर दिया गया।

पोड़ी बचरा के लोगों को उम्मीद
कोरिया जिले के पोड़ी बचरा के लोगों को इस बात की जानकारी हुई कि मुख्यमंत्री उनके गॉव में आने वाले है तो क्षेत्र के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। पोडी बचरा के लोग कोरिया जिले में शामिल होने की मॉग कर रहे है। जबकि नवीन जिला के गठन  की अधिसूचना में पोडी क्षेत्र को नवीन जिला एमसीबी में शामिल कर लिया गया है जिसका विरोध किया जा रहा है ऐसे समय में पोडी क्षेत्र के लोगों केा उम्मीद है कि जब मुख्यमंत्री उनके क्षेत्र में आयेंगे तो संभव है कि उन्हे कोरिया जिले में ही यथावत रखने के साथ अन्य सौगात भी देने की घोषणा कर सकते है। राज्य गठन के बाद पहली बार कोई मुख्यमंत्री का पोडी बचरा का प्रवास कार्यक्रम किया गया है।
 वह भी ऐसे समय में जब जिले के असंतुलित विभाजन को लेकर इस क्षेत्र के लोगों ने विरोध जता रहे है, ऐसे में जरूर कुछ अच्छा होने का संकेत है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news