राजनांदगांव

भर्रेगांव सरपंच, सचिव और उपयंत्री को बर्खास्त करने ग्रामीणों का प्रदर्शन
01-Jul-2022 3:06 PM
भर्रेगांव सरपंच, सचिव और उपयंत्री को बर्खास्त करने ग्रामीणों का प्रदर्शन

पंचायत में फर्जीवाड़ा के दोषियों पर एफआईआर की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जुलाई।
भर्रेगांव में कथित रूप से हुए भ्रष्टाचार के विरोध में ग्रामीणेां का सब्र टूट पड़ा। शुक्रवार को सोमनी-भर्रेगांव मार्ग में महिला-पुरूष समेत ग्रामीण तत्काल सरपंच, सचिव और उपयंत्री को बर्खास्त करने की मांग लेकर प्रदर्शन करने सडक़ पर उतर गए।

ग्रामीणों की इस प्रदर्शन की खबर से प्रशासन ने नायब तहसीलदार कुलदीप ठाकुर को मौके पर भेजा। गांव के नरेन्द्र चंद्राकर ने बताया कि समस्त ग्रामीणों ने 25 दिन पूर्व भर्रेगांव पंचायत में 36 लाख के फर्जीवाड़ा की शिकायत कलेक्टर-एसडीएम से की थी। जिला पंचायत द्वारा शिकायत की जांच की गई। जिसमें ग्रामीणों की शिकायत सही पाई गई है। इसके बावजूद सरपंच एकता चंद्राकर, सचिव वेनिता सिन्हा और उपयंत्री दोषी उपरांत पद पर बने हुए हैं। इसके विरोध में आज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पहुंच मार्ग में चक्काजाम कर दिया। नायाब तहसीलदार ने कहा कि ग्रामीणों के ज्ञापन के संबंध में कलेक्टर और एसडीएम को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से चक्काजाम नहीं करने की अपील की और तत्काल मार्ग से हटने की समझाईश दी गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news