दुर्ग

महापौर परिषद् की बैठक, कई प्रस्ताव पारित
01-Jul-2022 3:43 PM
महापौर परिषद् की बैठक, कई प्रस्ताव पारित

भिलाई नगर, 1 जुलाई।  नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा में  महापौर निर्मल कोसरे की अध्यक्षता एवं आयुक्त कीर्तीमान सिंह राठौर की उपस्थिति में महापौर परिषद् की बैठक आहुत की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से चर्चा उपरांत रखे गए प्रकरणों को पारित किया गया।

बैठक में निकाय के वाहन शाखा का विकास, ओव्हर हेड वॉटर टैंकों के समीप बाऊण्ड्रीवाल का निर्माण,  डॉ.भीमराव अम्बेडकर सामुदायिक भवन के निकट पहुंच मार्ग निर्माण, डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामुदायिक भवन में बाऊण्ड्रीवॉल का निर्माण, सिरसा अंडरब्रीज से देवबलौदा तक पहुंच मार्ग का चौड़ीकरण, भिलाई-03 के सेक्टर-04 घासीदास नगर में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत् पट्टा दिये जाने संबंधी (कुंदरा पारा से बेदखल परिवारों को),  मानसरोवर कॉलोनी वार्ड क्रमांक-17 में सीवर लाईन निर्माण कार्य की शेष राशि से स्थल परिवर्तन करते हुए वार्ड क्रमांक-07 अंतर्गत ड्रीम सिटी कॉलोनी में सिवर लाईन निर्माण कार्य सहित अन्य बिन्दुओं पर प्रस्ताव पारित किया गया।

इस बैठक में महापौर परिषद् के सदस्य मोहन साहू,  वेंकट रमना,  एम.जॉनी,  ईश्वर साहू,  मनोज कुमार,  दिप्ती वर्मा,  संतोषी निषाद,  देवकुमारी भलावी उपस्थित थे। निगम के कार्यपालन अभियंता  सुनील जैन, सहायक लेखा अधिकारी  राजकुमार देवांगन, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी  अश्वनी चन्द्राकर बैठक में मौजूद रहे। यह जानकारी निगम जनसंपर्क विभाग से  विकास चन्द्र त्रिपाठी द्वारा प्रदाय की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news