महासमुन्द

आतंकवाद का पुतला दहन
01-Jul-2022 3:52 PM
आतंकवाद का पुतला दहन

उदयपुर की घटना का स्टेटस डालने वाले की गिरफ्तारी की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 1 जुलाई।
आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ  कार्रवाई की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने रैली निकालकर सिटी कोतवाली थाने का घेराव किया।
 इस दौरान आतंकवाद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सिनोधा पटेवा के युवक की गिरफ्तारी की मांग की गई। आतंकवाद के खिलाफ  गुरूवार शाम नेहरू चौक महासमुंद में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी ने आतंकवाद का पुतला दहन किया। पुतला दहन के पहले विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अखिलेश लूनिया ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की दुकान में घुस कर हत्या की गई है।

पुतला दहन के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ग्राम सिनोधा थाना पटेवा में रहने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग की। गौरतलब है कि अरशद ने उदयपुर राजस्थान में दो आरोपियों द्वारा कन्हैया लाल की हत्या के समर्थन करते हुए सोशल मीडिया में स्टेटस रखा है। विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि अरशद लोगों को भडक़ाने का काम कर रहा है। इससे जिले के शांतिभंग होने की संभावना है।

उसकी गिरफ्तारी को लेकर पदाधिकारियों ने कोतवाली थाना पहुंचकर प्रभारी को गिरफ्तार करने की मांग की। इस पर थाना प्रभारी सिद्देश्वर प्रताप ने अरशद के गिरफ्तार होने की जानकारी दी। इस दौरान ईवन साहू, क ान्हा प्रधान, वंदना सेन, विक्की चंद्राकर,खिलावन यादव सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news