कोरिया

3 दिन से बिजली बंद, ग्रामीण परेशान
01-Jul-2022 4:22 PM
3 दिन से बिजली बंद, ग्रामीण परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 1 जुलाई।
कोरिया जिले के भरतपुर के कई गांवों में बीते 3 दिन से बिजली गुल है, जिससे उमस भरे मौसम में ग्रामीण बेहाल है। वैसे इस क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में तो वर्ष भर बिजली की समस्याओं से ग्रामीण उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ता है, बरसात के दिनों में तो और भी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पडता है। विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी जनकपुर के ग्रामीण क्ष़़़ेत्रों में बिजली की बिगडी व्यवस्था को सुधार करने की दिशा में भी शहर के तर्ज पर त्वरित ध्यान नही देते है।

ग्रामीणों के अनुसार भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत भरतपुर से माडीसरई के आगे मप्र  की सीमा तक लगे गांव में बीते 3 दिन से बिजली गुल है, लोग बेहद परेशान है, मोबाइल भी बंद हो चुके है। बारिश के मौसम है ऐसे में यहां के ग्रामीण अंधेरे में जीने को मजबूर है। बिजली विभाग का कहना है कि फाल्ट खोज रहे है, परन्तु 3 दिन बीत चुके है। इधर, क्षेत्र के ग्रामीण अंचलो  के लोगों केा बरसात के इन दिनों में कई दिनों तक बिना बिजली के ही दिन रात गुजारना पड़ रहा है जिससे कि ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली नहीं रहने से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लाईन मैन मुख्यालय में नहीं रहते
ग्रामीणों ने बताया कि जनकपुर अंतर्गत माड़ीसरई व अन्य दर्जनों गांव तीन दिनों से अंधेरे में डुबा हुआ है। माडीसरई के लिए के लाईन मैन केा पदस्थ किया गया है लेकिन वह मुख्यालय में नही रहते है बल्कि जनकपुर में रहते है जिस कारण ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निराकरण नहीं हो पा रहा है। यदि यहॉ पदस्थ लाईन मैन अपने पदस्थ स्थान पर रहते तो ग्रामीणों केा इस तरह कई दिनों से बिजली कट की समस्या का सामनना नहीं करना पडता है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हे नहीं पता कि लाईट कहॉ से बिगड़ी है। ग्रामीणों ने जल्दी ही इस क्ष़ेत्र की  बंद बिजली को चालू करवाने की मॉग प्रशासन से की।   
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news