सरगुजा

शासन की योजनाओं का लाभ बिना रूकावट लोगों को मिले, मेरी प्राथमिकता-कुंदन कुमार
01-Jul-2022 7:01 PM
शासन की योजनाओं का लाभ बिना रूकावट लोगों को मिले, मेरी प्राथमिकता-कुंदन कुमार

शिक्षा की गुणवत्ता एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी रहेगा विशेष फोकस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,1 जुलाई।
नव पदस्थ सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारवार्ता करते हुए कहा कि शासकीय योजनाओं को आम लोगों तक सही समय और सही लोगों तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी लोगों को लाभ मिल सके, इस पर उनका विशेष फोकस होगा।

कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि शासन की प्रमुख योजनाओं का लाभ बिना अड़चनों के साथ लोगों को मिले, इसके लिए वे काम करेंगे। इससे शासन-प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास और बढ़ेगा।

शासन की योजना नरवा घुरवा बाड़ी, सुपोषण योजना, राजीव गांधी भूमिहीन योजना सहित अन्य योजनाओं को गति प्रदान करते हुए स्वयं सहायता समूह की आर्थिक स्थिति को और बेहतर बनाने का प्रयास रहेगा। स्वामी आत्मानंद स्कूल की जिस उद्देश्य को लेकर परिकल्पना की गई है उसे लेकर भी हुए काम करेंगे। अच्छे टीचर को अच्छे बच्चों से मिलाकर कारपोरेट एग्जाम के जरिए बच्चों में शिक्षा का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सही समय पर मुझे यदि सही शिक्षक नहीं मिलते तो मैं इस पद पर नहीं होता। ऐसा ही वे मैक्सिमम बच्चों के साथ करेंगे। बारिश के मौसम में कई प्रकार की बीमारियां खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में डायरिया, मलेरिया जैसी दिक्कत होती है। इसके लिए वे स्वास्थ्य विभाग, पीएससी और जिला पंचायत को एक्टिव कर इन सारी समस्याओं से निपटेंगे। जो भी दिव्यांग अगर कुछ करना चाहते हैं तो उन्हें आगे बढऩे का मौका देते हुए समाज कल्याण विभाग से तत्काल कार्ड एवं इंस्ट्रूमेंट भी प्रदान करने उनकी प्राथमिकता रहेगी।

उन्होंने कहा कि मानसून में शहर के अंदर या और भी कहीं जलभराव की स्थिति है तो प्रयास रहेगा कि उस परिस्थिति से निपटा जा सके। इस मौसम में खाद की उपलब्धता को भी सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके साथ-साथ राजीव युवा मितान क्लब को जोडक़र योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि जितनी जल्दी समस्या का समाधान हो, तभी मजा है। लगातार हो रही सडक़ दुर्घटनाओं के मद्देनजर उन्होंने कहा कि डिपार्टमेंट की लापरवाही से अगर किसी की भी जान जाती है तो वह काफी खराब स्थिति है। ऐसी स्थिति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news