सरगुजा

नए शिक्षण सत्र की कुलपति ने दी बधाई
01-Jul-2022 7:04 PM
नए शिक्षण सत्र की कुलपति ने दी बधाई

समस्याएं जानी, निराकरण का आश्वासन

अंबिकापुर,1 जुलाई। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा का शैक्षणिक सत्र 2022-23 का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह ने किया। कुलपति ने आज विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग का दौरा किया और सभी अध्यापकों से वार्ता की। अध्यापकों की समस्याओं से भी अवगत हुए तथा इसके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।

उन्होंने सभी विषय के अध्यापकों के साथ चर्चा करते हुए शिक्षण कार्य का मार्गदर्शन दिया। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी अकादमिक कैलेंडर-2022-23 के अनुपालन हेतु निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रवेश एवं शिक्षण आदि समस्त कार्य शासन के नियमानुसार सभी गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित किया जाए। उन्होंने नवीन शिक्षा सत्र-2022-23 की गतिविधियों को शिक्षकों द्वारा कड़ाई से कार्य करने का आग्रह भी किया। कुलपति ने सेमेस्टर की संचालित होने वाली सीबीसीएस की परीक्षाओं को निर्बाध रूप से समय-सीमा के अंतर्गत कराने एवं परीक्षा-परिणाम निर्धारित समयावधि में निकालने का सख्त निर्देश दिया, जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित न हो सके।

कुलपति ने कुलसचिव विनोद कुमार एक्का को भी निर्देश दिया कि कोई भी शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्य विलंबित न हो। समय से सभी कार्य नियमानुसार शीघ्र संपादित कर दिया जाए। उन्होंने विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में अध्यापनरत सभी शिक्षकों का सातवें वेतनमान की बकाया राशि, पीएचडी व वेतन वृद्धि की राशि के साथ-साथ समस्त अध्यापकों की लंबित चरित्रावली को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण किए जाने का भी निर्देश दिया।

प्रथम दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के अध्यापक प्रतिनिधि-मंडल ने नए सत्र में कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह का अभिनंदन किया और बधाई दी । कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह ने सभी शिक्षक और कर्मचारियों को नए सत्र की शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news