कोरिया

बजरंगबली के दर्शन कर सीएम ने की प्रदेश में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की
01-Jul-2022 7:17 PM
बजरंगबली के दर्शन कर सीएम ने की प्रदेश में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 1 जुलाई। मनेंद्रगढ़ नगर के नदीपार में स्थित श्री विजय हनुमान टेकरी मंदिर एवं श्री फलाहारी बाबा आश्रम मंदिर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव, सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो ने उपस्थित होकर मंदिर में विराजित बजरंगबली के 9 मुखी स्वरूपों, सूर्य देव एवं फलाहारी बाबा की समाधि का दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश में सुख-समृद्धि, शांति एवं खुशहाली की कामना की।

मंदिर के पुजारी शिवराम दास ने बताया कि फलाहारी बाबा ने लगभग 35-40 वर्ष पूर्व श्री संकट मोचन हनुमान गुफा बनवाया है, जिसमें पाताल लोकी हनुमान जी विराजित हैं जो कंधे पर श्री राम एवं लक्ष्मण को लिए हुए हैं। गुफा मंदिर से लगा हुआ बाबा ने आश्रम बनवाया है जो कि एक बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है जहां गौशाला भी है जिसमें गौ सेवा की जाती है। श्री विजय हनुमान टेकरी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के लगभग सवा महीने बाद श्री फलाहारी बाबा साकेत वासी हो गए और मंदिर परिसर में ही उनकी समाधि बनी हुई है।

विजय हनुमान टेकरी मंदिर में विराजित मूर्तियां बाबा के हृदय की आकृतियां हैं। मंदिर से लगा हुआ नवनिर्मित पंचकुंड आत्मक यज्ञशाला है जिसमें कुछ दिनों पूर्व अयोध्या से आए हुए यज्ञचार्य एवं व्यास के द्वारा श्रीराम महायज्ञ एवं श्री राम कथा का आयोजन कर यज्ञशाला का शुभारंभ किया गया था।

 श्री फलाहारी बाबा के आश्रम में दूर-दूर से साधु-संत आकर विश्राम कर भोजन प्रसाद ग्रहण करते हैं। श्रद्धा भक्ति के साथ आने वाले भक्तों की मनोकामनाएं मंदिर में पूर्ण होती हैं जिस कारण मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है।

मंदिर में मुख्यमंत्री के आगमन पर पुजारी शिवराम दास के द्वारा मंदिर के महंत श्री रामेश्वर दास की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।

 इस अवसर पर श्री विजय हनुमान टेकरी मंदिर, फलाहारी बाबा सेवा दल के अधिवक्ता राजेंद्र तिवारी, पार्षद अजय जायसवाल एवं अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news