राजनांदगांव

छुरिया नपं उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास
02-Jul-2022 12:19 PM
छुरिया नपं उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास

पक्ष में 13 व विपक्ष में पड़े 2 मतदान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जुलाई
। छुरिया नगर पंचायत उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है। पक्ष में 13 और विपक्ष में 2 मतदान डाले गए। इससे नगर पंचायत उपाध्यक्ष को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ गई।

नगर पंचायत उपाध्यक्ष सलमान खान के खिलाफ शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। नगर पंचायत में हुई बैठक में अविवास प्रस्ताव के पक्ष में 13 तथा विपक्ष में 2 मतदान पड़े। इससे नगर पंचायत उपाध्यक्ष सलमान खान को अपने पद से हाथ धोना पड़ा। उल्लेखनीय है कि पखवाड़ेभर पूर्व भाजपा और कांग्रेस ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने संबंधित आवेदन कलेक्टर को दिया गया था। शुक्रवार को एसडीएम रोहित नायक की उपस्थिति में नगर पंचायत के सभाकक्ष में अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सहित कांग्रेस के 7 पार्षदों एवं भाजपा के निष्कासित 8 पार्षदों से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान दोनों ही पक्षों का अभिमत लिया गया। आपसी सहमति नहीं बनने पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष सलमान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 13 तथा विपक्ष में 2 मतदान पड़े। इस तरह नगर पंचायत उपाध्यक्ष सलमान खान को अपना पद गंवाना पड़ा। ऐसे में नगर पंचायत में उपाध्यक्ष का पद  रिक्त हो गया है।

 एक पार्षद ने दिया साथ
नगर पंचायत उपाध्यक्ष को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान हुई एसडीएम के समक्ष मतदान में एक पार्षद का साथ मिला। मतदान के दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष  सलमान खान अकेले दिखाई दे रहे थे। उसे एक पार्षद का साथ मिलने से उसे अपने पक्ष में केवल दो वोट ही मिल पाए ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news