राजनांदगांव

करमतरा के दोनों स्कूल में लटका रहा ताला
02-Jul-2022 1:15 PM
करमतरा के दोनों स्कूल में लटका रहा ताला

निरीक्षक ने एचएम के घर से चाबी मंगवाकर खुलवाया, प्रार्थना करवाई

लापरवाह शिक्षकों की भेजी गई रिपोर्ट, दी गई कड़ी हिदायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जुलाई।
सरकारी प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला करमतरा में शनिवार को साढ़े 7 बजे सुबह ताला लटका मिला। बच्चे बाहर भटक रहे थे। निरीक्षक ने प्राथमिक शाला के  एचएम के घर से चाबी मंगवाकर ताला खुलवाया व स्कूल में प्रार्थना करवाई, जब ताला खुलवाया जा रहा था, उसी दौरान माध्यमिक शाला के एचएम स्कूल पहुंचे। बाकी शिक्षक, शिक्षिकाएं प्रार्थना के बाद 8 बजे तक बारी-बारी पहुंचते रहे। उच्च स्तर पर रिपोर्ट भेजने के साथ ही कड़ी हिदायत दी गई है।

संकुल क्षेत्र करमतरा के प्राचार्य राजेश शर्मा ने आज शनिवार को दोनों स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। शनिवार को सुबह 7.30 बजे से लेकर 11.30 बजे तक स्कूल लगता है, किन्तु साढ़े सात बजे स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ा मिला। बाहर बच्चे भटकते मिले। पूछने पर बताया गया स्कूल रोज देरी से खुलता है और शिक्षक/शिक्षिकाएं आराम से स्कूल पहुंचते हैं। निरीक्षक ने प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक कीर्तन ठाकुर के घर से चाबी मंगवाकर ताला खुलवाया और बच्चों की प्रार्थना करवाई, जब स्कूल का ताला खुलवाया जा रहा था, तभी माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक दिनेश शर्मा पहुंचे।

प्रार्थना सभा के दौरान प्राथमिक शाला की शिक्षिका सुश्री नीतूबाला सोनवानी व माध्यमिक शाला के शिक्षक विनोद कुमार पहुंचे। अन्य शिक्षक/शिक्षिकाओं में माध्यमिक शाला के किरण साहू, बालेश्वर दास साहू, प्रेमसिंह पिस्दा, प्राथमिक शाला के अरविंद नायक, संजीव उमरिया, प्रधान पाठक कीर्तन ठाकुर काफी देर से आए। पूछने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। यहां प्राथमिक शाला में कुल 138 तो माध्यमिक शाला में 144 बच्चे अध्ययनरत हैं। उच्च आदेश है कि सभी शिक्षक चर्चा पत्र डाउनलोड करें। यहां अधिकांश शिक्षकों ने यह भी नहीं किया है। जून माह में बहुत कम दिनों बच्चों की पढ़ाई हो पाई है। बच्चों से कहानी संग्रह भी नहीं करवाई जा रही है, जिसे पुस्तक का रूप दिया जा सके। संबलपुर के दोनों स्कूल का निरीक्षण आज समन्वयक पुष्पेंद्र साहू ने किया। यहां प्रार्थना सभा में प्राथमिक शाला की शारदा तुमरेकी अनुपस्थित थी। शेष स्टाफ मौजूद था। निरीक्षण से ही मध्यान्ह भोजन की गड़बड़ी पता चली।

बच्चों को नहीं मिला निवाला
शिक्षकों की लापरवाही की हद तो तब पार हो गई, जब बच्चों को बीते बुधवार को प्राथमिक शाला करमतरा व प्राथमिक/माध्यमिक शाला संबलपुर के बच्चों को मध्यान्ह भोजन का एक निवाला भी नसीब नहीं हुआ। पूछने पर बताया गया की बच्चों को उस दिन अनावश्यक छुट्टी दे दी गई थी। जबकि कोई सरकारी घोषित छुट्टी नहीं थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news