राजनांदगांव

खुद को पत्नी पीडि़त बताया पूर्व विधायक रामजी ने
02-Jul-2022 1:41 PM
खुद को पत्नी पीडि़त बताया पूर्व विधायक रामजी ने

घरेलू मामलों पर मीडिया को दी सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जुलाई।
डोंगरगढ़ के पूर्व विधायक रामजी भारती ने खुद को पत्नी पीडि़त बताते घरेलू मामलों पर मीडिया को सफाई दी। शनिवार को प्रेसवार्ता में पत्नी संगीता भारती द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर श्री भारती ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने पत्नी को प्रताडि़त किए जाने के आरोपों के जवाब में खुद को पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा का शिकार बताया।

शनिवार को पत्रकारवार्ता में श्री भारती ने बताया कि 22 वर्ष पूर्व रायपुर निवासी श्रीमती संगीता भारती से विवाह हुआ था। मेरे दो पुत्र हैं। बड़ा पुत्र रायपुर में कोचिंग कर रहा है और दूसरा नाबालिग पुत्र मेरे साथ राजनांदगांव में निवास कर पढ़ाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि शादी के कुछ साल बाद संगीता द्वारा मेरे साथ बुरा बर्ताव करना शुरू कर दी थी। इसके साथ ही पत्नी के मायके वालों का मेरे वैवाहिक जीवन में अनावश्यक दखंलदाजी किया जाता रहा। संगीता द्वारा भी अपने मायके वालों को ही महत्व दिया जाता था।  इसके अलावा पारिवारिक जिम्मेदारियों को नहीं निभाती, बच्चों को खाना नहीं देना, बच्चों के साथ गली-गलौज और मारपीट, मेरी माता के साथ चोरी का आरोप लगाते माारपीट करते घर से निकाल दी, रिश्तेदारों को मेरे से मिलने पर पाबंदी, मेरी माता से गृहग्राम तेन्दूभाठा जाने पर विवाद-मारपीट, अवैध संबंध का आरोप लगाकर लड़ाई-झगड़ा करना, पारिवारिक जिम्मेदारी छोड़ मायके व अन्य लोगों से मोबाइल-चैटिंग करती रहती थी, समझाने पर बच्चों को किसी भी सामान से फेंककर मारने की घटना कर चुकी है।

श्री भारती ने बताया कि उसकी पत्नी संगीता द्वारा अलग-अलग पत्रकारवार्ता कर विभिन्न बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पति मेरे साथ मारपीट कर दोनों बच्चों को अपने कब्जे में रखे हैं, कहकर आरोप लगाई है। इसके अलावा घर से निकालने अवैध संबंध का आरोप लगाई। जबकि अपने भाई एवं पिता के साथ घर का सोना-चांदी एवं नगदी रकम लेकर मायके गई। इस बात की पुष्टि अपने पुलिस कथने में की है।  इसके साथ ही संगीता द्वारा थाना में की गई शिकायत भी असत्य पाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news