धमतरी

उदयपुर की घटना के विरोध में कुरुद बंद सफल
02-Jul-2022 2:17 PM
उदयपुर की घटना के विरोध में कुरुद बंद सफल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद,  2 जुलाई।
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल आदि हिन्दूवादी संगठनों के छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान पर ज़रुरी चीज़ों को छोडक़र कुरुद का बाजार पूरी तरह से बंद रहा।
2 जुलाई के बंद को हालांकि व्यापारी संगठन ने अपना समर्थन दिया था, इसके बावजूद आजाद हिंदु युवा मंच से जुड़े लक्ष्मीकांत साहू, अनुराग चंद्राकर, बादल चंद्राकर, दिवाकर कोसरिया, कान्हा शुक्ला,सुदामा साहू,विक्रम चंद्राकर, मनीष सारथी, कमलेश चंद्राकर, कुंदन चंद्राकर,भूपंद्र देवांगन,भूपेंद्र चंद्राकर, अनुशासन आमदे, नवंशखत्री, खिलेश साहू, खिलेंद्र चंद्राकर, युवराज सोनकर, खिरीराज साहू, बिट्टू नागवानी, गीतेश साहू, करण नाग, होमन चंद्राकर, तुषार चंद्राकर, रवि दिवेदी, रोहित चैनवानी  आदि बंद को सफल बनाने में जुटे रहे। शांति व्यवस्था कायम रखने पुलिस ने चाक चौबंद इंतजाम किया था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news