कोरिया

मेडिकल दुकानों ने भी शटर गिराकर विरोध जताया
02-Jul-2022 2:20 PM
मेडिकल दुकानों ने भी शटर गिराकर विरोध जताया

बैकुंठपुर (कोरिया), 2 जुलाई। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में कोरिया जिला मुख्यालय एकदम बंद रहा, यहां तक मेडिकल दुकानों ने भी शटर गिराकर विरोध जताया, जबकि छोटे-छोटे गुमटी ठेले वालों ने भी अपना कारोबार पूरी तरह से बंद कर विरोध जताया। वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के साथ काफी संख्या में युवा सुबह से दुकानेें बंद कराने के लिए निकले, परन्तु दुकानदारों ने स्वयं ही दुकानों को बंद विरोध में अपना सहयोग दिया।

शनिवार को कोरिया जिला मुख्यालय पूरी तरह से बंद दिखा, राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या के खिलाफ हिन्दू संगठनों ने शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया था, जिसके बाद सुबह से बंद ज्यादातर दुकानें नहीं खुली, वहीं छोटी दुकानों के दुकानदारों ने भी बंद का पूरा समर्थन दिया, जिसके कारण छोटे गुमटी ठेले वालों ने भी अपनी दुकाने बंद रखी।

इसके अलावा कोरिया जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष शैलेष गुप्ता ने विज्ञप्ति जारी कर बंद का समर्थन देने की अपील की थी। उन्होंने सभी औषधि विक्रेताओं को मानवीयता को दृष्टिगत रखते हुए संघ के सदस्यों को अपनी दुकानों के शटर गिराकर सेवाएं देने को कहा था, उन्होंने कहा था कि यह समर्थन सर्व धर्म संभाव एवं अहिंसा परमो धर्म के उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुए दिया गया है। जिसके बाद मेडिकल दुकानों के संचालकों ने शटर गिरा कर काम किया।

दूसरी ओर भाजपा के जिला अध्यक्ष केबी जायसवाल उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी, शैलेष शिवहरे, भाजयुमो महामंत्री शारदा गुप्ता, हितेेश सिंह ठाकूर, विपिन जायसवाल, अनुराग दुबे, संजय दुबे, प्रखर गुप्ता, सत्येन्द्र राजवाडे, तीरथ राजवाडे, रौशन राजवाड़े के साथ काफी संख्या में उपस्थित युवाओं ने घड़ी चौक पर उपस्थित होकर हत्याकांड का विरोध किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news