बिलासपुर

छत्तीसगढ़ बंद का बिलासपुर के बाजारों में दिखा असर
02-Jul-2022 2:22 PM
छत्तीसगढ़ बंद का बिलासपुर के बाजारों में दिखा असर

बंद रहे प्रतिष्ठान, अप्रिय वारदात नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर,  2 जुलाई।
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर आज बिलासपुर बंद का मुख्य मार्गों पर असर देखा गया। व्यापार विहार, गोल बाजार, सदर बाजार, बुधवारी बाजार, मुंगेली नाका, प्रताप चौक, तेलीपारा आदि में व्यापारियों ने खुद से ही दुकानों को सुबह से बंद कर रखा था। बृहस्पति बाजार में सब्जी की दुकान है जरूर खुली रही। कहीं से भी दोपहर 2 बजे तक अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है।

विहिप, बजरंग दल और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आज शहर के मुख्य मार्गों से बाइक रैली निकाली और लोगों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान किया। गोल बाजार में इन संगठनों ने एक सभा भी रखी, जिसमें पदाधिकारियों ने हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत कहा कि राजस्थान की घटना कांग्रेश की तुष्टिकरण की नीति का परिणाम है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि  शहर में कहीं पर भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है । हर चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील माइक के जरिए भी की जा रही है। पूरे शहर में पेट्रोलिंग टीम भी कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए घूम रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news